चक्रवात प्रभावित बरहमपुर में जिंदगी लौट रही पटरी पर

बरहमपुर (ओडिशा) : चक्रवात फैलिन और उसके बाद लगातार दो बार आयी बाढ़ के कारण हुई तबाही को पीछे छोड़ते हुए गंजाम जिले के बरहमपुर शहर ने अब सामान्य स्थितियों की ओर धीरे-धीरे लौटना शुरु कर दिया है. दक्षिणी ओडिशा के व्यावसायिक केंद्र में बिजली की बहाली लगभग पूरी तरह हो चुकी है. महापौर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2013 1:37 PM

बरहमपुर (ओडिशा) : चक्रवात फैलिन और उसके बाद लगातार दो बार आयी बाढ़ के कारण हुई तबाही को पीछे छोड़ते हुए गंजाम जिले के बरहमपुर शहर ने अब सामान्य स्थितियों की ओर धीरे-धीरे लौटना शुरु कर दिया है. दक्षिणी ओडिशा के व्यावसायिक केंद्र में बिजली की बहाली लगभग पूरी तरह हो चुकी है.

महापौर के माधवी ने कहा कि लगभग 95 प्रतिशत परिवारों को बिजली की आपूर्ति वापस मिल चुकी है. उन्होंने कहा, हालांकि शहर की विद्युत अवसंरचना को पहुंचा नुकसान वर्ष 1999 में आए महाचक्रवात के कारण हुए नुकसान से काफी कम है. उस समय बिजली की पुर्नबहाली में 28 दिन लगे थे लेकिन इस बार बिजली व्यवस्था 10 दिन के भीतर ठीक हो गई.

अर्बन बैंक रोड मर्चेंट असोसिएटिंग के सचिव एम सुधाकर स्वामी ने कहा, कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई थीं. लेकिन न्यूनतम मरम्मत के बाद ही इन्हें दोबारा खोल दिया गया था और सभी व्यापारियों ने अपने उद्यम फिर से शुरु कर दिए थे.

Next Article

Exit mobile version