लता ने कहा, मोदी भाई को पीएम के रूप में देखना चाहती हूं

पुणे: पत्रकारों के सवालों से बचने के लिए नरेन्द्र मोदी के संवाददाता सम्मेलन में नहीं आने के कानून मंत्री कपिल सिब्बल के आरोप का जवाब देते हुए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने कहा कि ‘अहंकारी’ कांग्रेस मीडिया के सवालों का जवाब नहीं देती है.इसी कार्यक्रम में गायिका लता मंगेशकर ने नरेंद्र मोदी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2013 3:54 PM

पुणे: पत्रकारों के सवालों से बचने के लिए नरेन्द्र मोदी के संवाददाता सम्मेलन में नहीं आने के कानून मंत्री कपिल सिब्बल के आरोप का जवाब देते हुए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने कहा कि ‘अहंकारी’ कांग्रेस मीडिया के सवालों का जवाब नहीं देती है.इसी कार्यक्रम में गायिका लता मंगेशकर ने नरेंद्र मोदी की तारीफ की. लतामंगेशकर ने कहा,’आज दीवाली है मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि हम जो चाहते हैं आप जो चाहते हैं नरेंद्र भाई को देश के प्रधानमंत्री के रुप में नजर आएं.’

यहां एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘ आप पिछले दो महीनों में कांग्रेस या संप्रग नेताओं के भाषणों को देखें, तब आप पायेंगे कि वे इस बारे में बात नहीं करते कि उन्होंने क्या किया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ कांग्रेस इतनी अहंकारी हो गई है कि वह मीडिया के सवालों का जवाब नहीं देती है. मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री हैं और उनकी सरकार है, फिर भी उन्हें मोदी से जवाब चाहिए. जनता को जवाब देना आपका कर्तव्य है.’’स्पष्ट रुप से मोदी, सिब्बल को जवाब दे रहे थे जिन्होंने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा कि मोदी अपने नियंत्रण वाला माहौल चाहते हैं जहां वह अपना भाषण देते हैं और पत्रकारों से सवालों से बचने के लिए उनसे बात नहीं करते. सिब्बल ने मोदी को आमने सामने बहस करने की चुनौती भी दी.

मोदी ने कहा, ‘‘ मैं देश के लोगों से वादा करता हूं कि जब 2014 में भाजपा सरकार बनायेगी, तब हम प्रत्येक वर्ष लोगों के समक्ष रिपोर्ट पेश करेंगे.’’ उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में ‘ दिल्ली में मालिक नहीं बल्कि जनता को जवाब देने वाला सेवक चाहिए.

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने आरोप लगाया कि वह पिछले 12 वर्षो से उन्हें निशाना बना रही है और ईश्वर की कृपा से ही वह जीवित हैं.

उन्होंने कहा कि देश में सरकारों के प्रदर्शन का मूल्यांकन करने के लिए मापदंड बनाया जाना चाहिए क्योंकि उनका मानना है कि निर्वाचित लोगों को नियमित रुप से लोगों के समक्ष आपने काम का लेखाजोखा रखना चाहिए.

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने वादा किया कि अगर 2014 के लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी सत्ता में आई तब वह प्रत्येक वर्ष लोगों के समक्ष रिपोर्ट कार्ड पेश करेगी.

मोदी ने कहा, ‘‘ मैं राजनीतिक पंडितों और आर्थिक विशेषज्ञों से देश में विभिन्न दलों के शासन वाली सरकार के कामकाज का मूल्यांकन करने के लिए मापदंड निर्धारित करने की अपील करता हूं. अगर तुलनात्मक विश्लेषण किया जाए तब भाजपा प्रथम आयेगी.’’ गुजरात में कामकाज पर सवाल पूछने वाली कांग्रेस को अहंकारी बताते हुए मोदी ने कहा कि उन्हें केंद्र में अपनी सरकार के बारे में जवाब देना चाहिए. मोदी ने कहा कि सत्तारुढ़ पार्टी मीडिया के सवालों का भी जवाब नहीं देती है.

मोदी ने कहा, ‘‘ कांग्रेस पिछले 12 वर्षो से मेरे खिलाफ दुष्प्रचार कर रही हैं, ऐसा कोई भी दिन नहीं गुजरा जब उन्होंने मुझपर प्रहार नहीं किया. भगवान की ओर से दिये गए साहस के कारण ही मैं आज यहां हूं.’’ उन्होंने कांग्रेस पर उनके खिलाफ सीबीआई का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया.

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने कहा, ‘‘ विभिन्न राज्यों में कांग्रेस, वाममोर्चा, भाजपा तथा गठबंधन सरकारें हैं. राजनीतिक पंडित मूल्यांकन के लिए मापदंड तैयार करें और तुलनात्मक अध्ययन करने पर लोगों को भाजपा को सत्ता सौंपने में कोई संदेह नहीं होगा.’’ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि इनके महिला होने के बावजूद राष्ट्रीय राजधानी में बलात्कार की घटनाएं सामने आ रही हैं.

Next Article

Exit mobile version