रायपुर: छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव का नक्सलियों ने बहिष्कार की घोषणा की है. नक्सली फरमान से डरे ग्रामीण अब चुनाव आयोग से अमिट स्याही नहीं लगाने की गुहार कर रहे हैं.
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के सूत्रों ने आज यहां बताया कि नक्सल प्रभावित बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा जिले के ग्रामीणों ने नक्सलियों के डर से वोट देने के बाद अपनी उंगली में अमिट स्याही नहीं लगाने का अनुरोध किया है.
छत्तीसगढ़ में चुनाव के तारीखों की घोषणा के बाद ही नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर दिया था। नक्सलियों ने ग्रामीणों से कहा है कि वह मताधिकार का प्रयोग नहीं करें तथा ऐसा करने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गई है.
ऐसे में कुछ ग्रामीण सामने आए हैं लेकिन वह चाहते हैं कि उनकी उंगली पर अमिट स्याही नहीं लगाई जाए.