मोदी के लिए आधुनिक सुरक्षा व्यवस्था
नयी दिल्ली: केंद्र ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर होने वाले दौरों के लिए अग्रिम सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए उनकी सुरक्षा का स्तर बढ़ा दिया है. इस कदम का मतलब यह है कि अब मोदी के रैली के स्थानों की उसी तरह से साफ-सफाई […]
नयी दिल्ली: केंद्र ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर होने वाले दौरों के लिए अग्रिम सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए उनकी सुरक्षा का स्तर बढ़ा दिया है.
इस कदम का मतलब यह है कि अब मोदी के रैली के स्थानों की उसी तरह से साफ-सफाई की जाएगी जैसे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी की रैलियों के लिए की जाती है.
सुरक्षा के संदर्भ में इस कवायद को ‘एडवांस सेक्योरिटी लिएजों ’ :एएसएल: के नाम से जाना जाता है. आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि इसके तहत मोदी के रैली के स्थलों की साफ-सफाई पहले से ही स्थानीय पुलिस के साथ नजदीकी समन्वय बनाकर की जाएगी.रैली के हर प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगाए जाएंगे और कई स्तरों की जामातलाशी होगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी लोगों की सही ढंग से सुरक्षा जांच हो.
मोदी के दौरे के कार्यक्रम के हर मिनट का ब्यैरा पुलिस द्वारा लिखा जाएगा और सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार एवं दूसरी सुरक्षा एजेंसियों की नजर होगी.बीते 27 अक्तूबर को पटना के गांधी मैदान में मोदी की रैली के दौरान हुए धमाकों के बाद केंद्र सरकार ने यह कदम उठाया है.