10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री कल जम्मू कश्मीर की यात्रा करेंगे, सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त

श्रीनगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल जम्मू कश्मीर की यात्रा करेंगे जहां वह दो जन सभाओं को संबोधित करेंगे और बगलिहार जलविद्युत परियोजना के दूसरे चरण का उद्घाटन भी करेंगे. सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं. अतिरिक्त पुलिस और अर्द्धसैनिक बल जम्मू…श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तैनात किए गए हैं. मोदी यहां शेर ए कश्मीर […]

श्रीनगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल जम्मू कश्मीर की यात्रा करेंगे जहां वह दो जन सभाओं को संबोधित करेंगे और बगलिहार जलविद्युत परियोजना के दूसरे चरण का उद्घाटन भी करेंगे.

सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं. अतिरिक्त पुलिस और अर्द्धसैनिक बल जम्मू…श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तैनात किए गए हैं. मोदी यहां शेर ए कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री 450 मेगावाट की बगलीहार जलविद्युत परियोजना द्वितीय चरण का उद्घाटन करेंगे और राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 के उधमपुर…रामबन तथा रामबन…बनिहाल खंड को चार लेन किए जाने के लिए रामबन के चंदरकोट में आधारशिला रखेंगे.
अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री की रैली के लिए यहां शेर ए कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम को आभासी किले में तब्दील कर दिया गया है. इसकी सुरक्षा की कमान विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) ने संभाल ली है. इसे सुरक्षित करने के लिए इसके अंदर और बाहर भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. आयोजन स्थल के अंदर और आसपास कई सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.
अलगाववादी संगठनों ने भी टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर में एक समानांतर रैली करने का आह्वान किया है जो क्रिकेट स्टेडियम से कुछ ही दूरी पर स्थित है. हालांकि अधिकारियों ने उनकी योजना को नाकाम करने के लिए उन पर कार्रवाई है. कई अलगाववादी नेताओं को एहतियाती तौर पर हिरासत में ले लिया गया है जबकि सैयद अली शाह गिलानी और मीरवाइज उमर फारुक को नजरबंद कर दिया गया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जम्मू क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों को भी चौकन्ना रहने को कहा गया है ताकि सीमा पार से घुसपैठ की कोई भी कोशिश नाकाम की जा सके.
उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में प्रधानमंत्री की रैली के लिए बंदोबस्त की समीक्षा की गई है. इस बीच विपक्षी नेकां के नेता उमर अब्दुल्ला ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने कल यहां मोदी की रैली में पुलिसकर्मियों और दिहाडी मजदूरों सहित सरकारी कर्मचारियों को शरीक होने का निर्देश जारी किया है. उमर ने ट्वीट किया कि सहकर्मियों ने उन्हें बताया कि उनके जम्मू कश्मीर पुलिस के कर्मियों को सात नवंबर की प्रधानमंत्री की रैली में शरीक होने का आदेश दिया गया है.
पूर्व मुख्यमंत्री ने यह दावा भी किया कि विशेष पुलिस अधिकारियों, आंगनबाडी सेविकाओं और दिहाडी मजदूरों को भी इसी तरह के निर्देश जारी किए गए हैं क्योंकि पीडीपी कार्यकर्ता मोदी की रैली में जाने को इच्छुक नहीं हैं. एक अन्य ट्वीट में उमर ने कहा कि मोदी की रैली के लिए सरकारी प्रणालियों का इस्तेमाल किया जाना शर्मनाक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें