ब्रह्मोस मिसाइल का सफल प्रायोगिक परीक्षण

पोखरन (राजस्थान) : सेना ने आज करीब 300 किमी रेंज वाली ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल का यहां सफल प्रायोगिक परीक्षण किया. रक्षा अधिकारियों ने बताया ‘आज दस बजे भारतीय सेना ने भूमि पर 300किमी की दूरी तक हमला करने में सक्षम ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल की उच्च परिचालन क्षमता का परीक्षण करते हुए उसे राजस्थान में पोखरन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 1:48 PM

पोखरन (राजस्थान) : सेना ने आज करीब 300 किमी रेंज वाली ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल का यहां सफल प्रायोगिक परीक्षण किया. रक्षा अधिकारियों ने बताया ‘आज दस बजे भारतीय सेना ने भूमि पर 300किमी की दूरी तक हमला करने में सक्षम ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल की उच्च परिचालन क्षमता का परीक्षण करते हुए उसे राजस्थान में पोखरन परीक्षण रेंज में एक विशेष लक्ष्य पर सफलतापूर्वक दागा.’ यह प्रायोगिक परीक्षण था जो एक मोबाइल ऑटोनॉमस लॉन्चर (एमएएल) से किया गया. अधिकारियों ने बताया कि सेना के प्रशिक्षित अधिकारियों द्वारा किये गये इस परीक्षण ने मिशन के सभी उद्देश्यों को पूरा किया. ब्रह्मोस एयरोस्पेस के प्रमुख सुधीर मिहरा ने बताया ‘भारतीय सेना के पास सुस्पष्ट हमले के लिए ब्रह्मोस मिसाइल सर्वाधिक खतरनाक एवं प्रभावी शस्त्र प्रणाली है और इसने आज के सफल प्रक्षेपण में एक बार फिर अपनी कारगरता साबित की.’

सेना ने अपने शस्त्रों के बेडे में ब्रह्मोस की तीन रेजीमेंटों को पहले ही शामिल कर रखा है. ये सभी मिसाइल ब्लॉक-3 संस्करण से सुसज्जित हैं जिनका इस साल आठ और नौ मई को परीक्षण किया गया था. सेना में ब्रह्मोस के भूमि हमला संस्करण का परिचालन 2007 से हो रहा है. ‘फायर एंड फॉरगेट’ मिसाइल के पास ऊंचे और नीचे पथ पर उडान भर कर शत्रु की हवाई सुरक्षा प्रणालियों से बचते हुए सतह आधारित लक्ष्यों को निशाना बनाने की क्षमता है.

अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सेना में इस शक्तिशाली शस्त्र प्रणाली को शामिल किये जाने से सर्वाधिक कठिन एवं दुरुह इलाकों में भी शत्रु के लक्ष्य को निशाना बनाने की क्षमता हासिल हो गयी है. इस मिसाइल की रेंज 290 किमी है और इसकी गति 2.8 मैक है. इसे भूमि, समुद्र, सब-सी और हवा से समुद्र तथा भूमि में लक्ष्यों पर दागा जा सकता है. ब्रह्मोस भारत के डीआरडीओ तथा रुस के एनपीओएम का संयुक्त उपक्रम है.

Next Article

Exit mobile version