जयपुर के शहरी क्षेत्र में घुसा तेंदुआ, देखें वीडियो

जयपुर : शहर के बजाज नगर क्षेत्र के मिलाप नगर में आज एक तेंदुआ घुस गया. तेंदुए ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया और उसे पकड़ लिया गया है.वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि लोगों ने सुबह तेंदुए को आवासीय क्षेत्र में देखने के बाद पुलिस और वन विभाग को सूचना दी थी. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 2:12 PM

जयपुर : शहर के बजाज नगर क्षेत्र के मिलाप नगर में आज एक तेंदुआ घुस गया. तेंदुए ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया और उसे पकड़ लिया गया है.वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि लोगों ने सुबह तेंदुए को आवासीय क्षेत्र में देखने के बाद पुलिस और वन विभाग को सूचना दी थी. उन्होंने बताया कि तेंदुआ लोगों को देखकर एक मकान में जाकर दुबक गया.

तब उस घर में कोई नहीं था. लोगों ने दरवाजा बाहर से बंद कर दिया. वन विभाग के दल ने मौके पर पहुंच कर तेंदुए को ट्रांक्विलाइजर से बेहोश किया और जयपुर चिड़ियाघर ले गए. सूत्रों ने बताया कि तेंदुआ संभवत: बजाज नगर के झालाना डूंगरी वन क्षेत्र से रास्ता भटक कर आवासीय क्षेत्र में घुसा.

वन विभाग के दल में शामिल पशु चिकित्सक डॉ अरविन्द माथुर ने बताया कि यह तेंदुआ करीब दो साल का है और नर है. आज सुबह भूख और प्यास के कारण झालाना डूंगरी वन क्षेत्र से भटक कर वह मिलापनगर आवासीय क्षेत्र में घुस गया. उन्होंने बताया कि तेंदुए को अलवर के सरिस्का में वन क्षेत्र छोडा जायेगा। दो दिन पहले भी चूरु में पकडे गये एक तेंदुए को सरिस्का के वन क्षेत्र में छोडा गया था.

Next Article

Exit mobile version