पाकिस्तान से गीता की वापसी के बाद अब रमजान को पाकिस्तान भेजने को तैयार भारत

नयी दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज कहा कि यदि पाकिस्तान भारत में एक गैर सरकारी संगठन के पास रह रहे कथित पाकिस्तानी नागरिक रमजान को वापस लेने को तैयार हो तो भारत उसे उसके देश भेज देगा. स्वराज ने ट्वीट किया, ‘‘यदि पाकिस्तान रमजान को लेने को तैयार हो तो हम उसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 7:25 PM
नयी दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज कहा कि यदि पाकिस्तान भारत में एक गैर सरकारी संगठन के पास रह रहे कथित पाकिस्तानी नागरिक रमजान को वापस लेने को तैयार हो तो भारत उसे उसके देश भेज देगा. स्वराज ने ट्वीट किया, ‘‘यदि पाकिस्तान रमजान को लेने को तैयार हो तो हम उसे वापस भेज देंगे.”
उन्होंने लिखा, ‘‘हमारे उच्चायुक्त तीन नवंबर को कराची में रमजान की मां से मिले थे . हम भोपाल में रह रहे उनके बेटे से मिलवाने के वास्ते उन्हे वीजा देने को तैयार हैं. ” पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त टी सी ए राघवन ने कराची में रजिया से भेंट की थी और उन्हें सभी प्रकार की सहायता की पेशकश की थी ताकि वह भारत में रमजान से मिल पाए.
खबरों के अनुसार किशोर रमजान बांग्लादेश से भागकर भारत पहुंचा था. उसके पाकिस्तानी पिता ने कथित रुप से अपनी पहली पत्नी को तालक दे दिया था और बांग्लादेश में दूसरी शादी की थी. रमजान अपने पिता के साथ बांग्लादेश चला गया था. यह लडका फिलहाल भोपाल में एक एनजीओ के पास रह रहा है क्योंकि उसे कराची भेजने की कोशिश उसकी पाकिस्तानी नागरिकता साबित करने के लिए जरुरी दस्तावेज नहीं होने के कारण सफल नहीं हो पायी.रमजान की कहानी गीती जैसी ही है.मूकबधिर लडकी गीता एक दशक पहले भूलवश सीमापार कर पाकिस्तान पहुंच गयी थी. वह पिछले ही हफ्ते पाकिस्तान से भारत लौटी.

Next Article

Exit mobile version