प्रधानमंत्री ने कहा, 17 महीने में बदल दी भारत की छवि

श्रीनगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि 17 महीने पुरानी एनडीए सरकार ने भारत की छवि एक ‘‘नकारी जा चुकी अर्थव्यवस्था” से बदलकर दुनिया की सबसे तेजी से विकसित हो रही अर्थव्यवस्थाओं में से एक की बना दी है. मोदी ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘इन 17 महीनों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 7:48 PM

श्रीनगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि 17 महीने पुरानी एनडीए सरकार ने भारत की छवि एक ‘‘नकारी जा चुकी अर्थव्यवस्था” से बदलकर दुनिया की सबसे तेजी से विकसित हो रही अर्थव्यवस्थाओं में से एक की बना दी है. मोदी ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘इन 17 महीनों में भारत ने बडे देशों और तेजी से विकसित हो रही अर्थव्यवस्थाओं सहित पूरी दुनिया में अपना नाम दर्ज कराया है.” प्रधानमंत्री ने कहा कि जब उन्होंने पदभार संभाला, उससे पहले भारत के बारे में काफी कुछ लिखा गया कि देश में भ्रष्टाचार एवं कुशासन के कारण वह बर्बादी के कगार पर है.

मोदी ने कहा, ‘‘17 महीने पहले के किसी भारतीय अखबार को उठाकर देख लें या यू ट्यूब पर टीवी की कोई भी बहस देख लें, दुनिया की किसी एजेंसी की राय जान लें – एक ही आवाज आती थी कि भारत बर्बाद हो चुका है और इसे बचाया नहीं जा सकता. कहा जाता था कि भारत बर्बादी के कगार पर पहुंच चुका है. आर्थिक हालात, भ्रष्टाचार, कुशासन एवं ऐसी अन्य बीमारियांे ने भारत को बर्बाद कर दिया है. 17 महीने पहले, हमारे कानों में सिर्फ यही आवाजें आती थीं.” प्रधानमंत्री ने कहा कि उस वक्त कोई भी भारत और चीन की तुलना करने का साहस नहीं करता था, क्योंकि पडोसी देश हमसे कहीं आगे निकल चुका था.
उन्होंने कहा, ‘‘आज जब भारत के विकास, आर्थिक विकास की बातें होती हैं तो हमेशा भारत की तुलना चीन से की जाती है. इन दिनों बार-बार कहा जाता है कि भारत ने चीन को पीछे छोड दिया है. यह 17 महीने में हुआ है.” प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भ्रष्टाचार से लडने के कदम उठाने के मुद्दे पर ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल के सूचकांक पर भारत की स्थिति में सुधार हुआ है. उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 50 सालों में पहली बार भ्रष्टाचार के खात्मे में भारत चीन से 10 कदम आगे है. भ्रष्टाचार में हमारी संख्या दुनिया भर में 95वें पायदान पर थी. आज की रिपोर्ट कहती है कि भ्रष्टाचार से मुकाबले के कदम उठाकर हम 85वें स्थान पर पहुंच चुके हैं.” प्रधानमंत्री ने कहा कि 17 महीनों में भारत ने दिखा दिया है कि भ्रष्टाचार विरोधी अभियान में भारत काफी आगे निकल चुका है. उन्होंने कहा, ‘‘भारत एक बार जब कुछ करने की ठान लेता है तो करके रहता है.”

Next Article

Exit mobile version