धन पर सिद्धांतों की जीत : शरद यादव
नयी दिल्ली : महागठबंधन के भाजपा नीत राजग से आगे चलने के रुझान के बीच जदयू प्रमुख शरद यादव ने इसे ‘धन की थैली पर सिद्धांतों की जीत’ बताते हुए कहा कि नीतीश कुमार की अगुवाई वाला समूह 150 के करीब सीट जीतेगा. उन्होंने कहा, ‘यह बेहद कडा मुकाबला था. एक तरफ धन की थैलियां […]
नयी दिल्ली : महागठबंधन के भाजपा नीत राजग से आगे चलने के रुझान के बीच जदयू प्रमुख शरद यादव ने इसे ‘धन की थैली पर सिद्धांतों की जीत’ बताते हुए कहा कि नीतीश कुमार की अगुवाई वाला समूह 150 के करीब सीट जीतेगा.
उन्होंने कहा, ‘यह बेहद कडा मुकाबला था. एक तरफ धन की थैलियां थी तो दूसरी ओर सिद्धांत था. यह धन पर सिद्धांतों की जीत है. हम 150 से ज्यादा सीट जीतेंगे.’ पटना में, राजद प्रमुख लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती ने कहा कि राजद और जदयू अधिकतर सीटें जीतेगी. वहीं पार्टी के समर्थक जीत की आहट पाकर पटाखे फोडने में जुट गए.
बेहद शुरुआत में आगे चलने के रुझान पर भाजपा नेता खुश थे लेकिन बाद के रुझान जैसे जैसे आने लगे नेताओं का चेहरे पर निराशा दिखने लगी. पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि परिणामों के विश्लेषण की जिम्मेदारी आलाकमान पर है.
हालांकि, भाजपा नेता प्रकाश जावडेकर ने कहा कि मुकाबला करीबी है और उम्मीद जतायी कि मतगणना के बाद के चरण में नतीजा बदलेगा.