दिवाली पर दिल्लीवासियों पर छाया त्योहारी खुमार

नयी दिल्ली: प्रकाश पर्व दिवाली आज राष्ट्रीय राजधानी में पारंपरिक श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया जा रहा है.सुबह से ही लोग अपने घरों को दीया और रंगोली से सजाने में लगे हैं. लोग अपने रिश्तेदारों और पड़ोसियों से मिठाइयों एवं तोहफों का आदान प्रदान कर रहे हैं.उत्साही बच्चे सुबह से ही पटाखे छोड़ रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2013 4:17 PM

नयी दिल्ली: प्रकाश पर्व दिवाली आज राष्ट्रीय राजधानी में पारंपरिक श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया जा रहा है.सुबह से ही लोग अपने घरों को दीया और रंगोली से सजाने में लगे हैं. लोग अपने रिश्तेदारों और पड़ोसियों से मिठाइयों एवं तोहफों का आदान प्रदान कर रहे हैं.

उत्साही बच्चे सुबह से ही पटाखे छोड़ रहे थे, जबकि बुजुर्गों ने मंदिरों में पूजा अर्चना के साथ दिन की शुरुआत की.

बाजारों में भी काफी चहल पहल है. युवा पीढ़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर एक दूसरे को दिवाली की बधाइयां दे रहे हैं. इस अवसर पर शहर के बाजारों और भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.

Next Article

Exit mobile version