देश भर में दीपावली की धूम

नयी दिल्ली: देश भर में आज प्रकाश पर्व दिवाली की धूम रही और रंग बिरंगे पटाखों से जहां आसमान जगमग हो गया वहीं लोगों ने घरों में दीए जलाए गये और आपस में मिठाइयों तथा अन्य उपहारों का आदान प्रदान किया. सीमा पर भारत और पाकिस्तान के सुरक्षाकर्मियों के बीच भी सौहाद्र्र देखा गया. बच्चे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2013 6:45 PM

नयी दिल्ली: देश भर में आज प्रकाश पर्व दिवाली की धूम रही और रंग बिरंगे पटाखों से जहां आसमान जगमग हो गया वहीं लोगों ने घरों में दीए जलाए गये और आपस में मिठाइयों तथा अन्य उपहारों का आदान प्रदान किया. सीमा पर भारत और पाकिस्तान के सुरक्षाकर्मियों के बीच भी सौहाद्र्र देखा गया.

बच्चे और युवाओं में दिवाली का विशेष उत्साह देखा गया और वे पटाखे चलाते और आतिशबाजी करने में मग्न रहे. लोगों ने अपने सगे संबंधियों और पड़ोसियों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं. इसके लिए लोगों ने एसएमएस और सोशल नेटवर्किंग साइटों का भी सहारा लिया. लोगों ने एक दूसरों को मिठाइयां और अन्य उपहार भी दिए. लोगों ने विभिन्न प्रकार की रोशनियों से अपने घरों को सजाया और घरों तथा मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना की. लंकापति रावण को परास्त कर भगवान राम के वापस अयोध्या लौटने के मौके पर दीपावली मनायी जाती है.

राष्ट्रीय राजधानी में भी लोगों ने पारंपरिक श्रद्धा एवं उल्लास के साथ दीपावली मनायी. लोगों ने रंगोलियों और फूलों से अपने घरों और दुकानों को आकर्षक तरीके से सजाया तथा दीप जलाए. सुबह से ही लोग अपने घरों को दीया और रंगोली से सजाने में लगे रहे. लोग अपने रिश्तेदारों और पड़ोसियों से मिठाइयों एवं तोहफों का आदान प्रदान करते देखे गए.

Next Article

Exit mobile version