Loading election data...

6 Canadian Diplomats Expelled: कनाडा के खिलाफ भारत की कठोर कार्रवाई, 6 राजनयिक निष्कासित, 5 दिनों में छोड़ना होगा देश

6 Canadian Diplomats Expelled: विदेश मंत्रालय ने फैसला लेते हुए 6 कनाडाई राजनयिकों को निष्कासित कर दिया है. अब उन्हें शनिवार यानी 19 अक्टूबर से पहले भारत छोड़ देना होगा.

By Pritish Sahay | October 14, 2024 10:16 PM
an image

6 Canadian Diplomats Expelled: भारत और कनाडा का विवाद गहराता जा रहा है. सोमवार को भारत सरकार ने कनाडा से अपने उच्चायुक्त को वापस बुलाने का ऐलान कर दिया. इसी के साथ देर शाम विदेश मंत्रालय ने फैसला लेते हुए 6 कनाडाई राजनयिकों को निष्कासित कर दिया है. अब उन्हें शनिवार यानी 19 अक्टूबर से पहले भारत छोड़ देना होगा. भारत ने इन 6 कनाडाई राजनयिकों को निष्कासित करने का फैसला लिया है.

  • स्टीवर्ट रॉस व्हीलर, कार्यवाहक उच्चायुक्त
  • पैट्रिक हेबर्ट, उप उच्चायुक्त
  • मैरी कैथरीन जोली, प्रथम सचिव
  • लैन रॉस डेविड ट्राइट्स, प्रथम सचिव
  • एडम जेम्स चुइपका, प्रथम सचिव  
  • पाउला ओरजुएला, प्रथम सचिव

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इन्हें शनिवार, 19 अक्टूबर, 2024 को रात 11 बजकर 59 मिनट तक या उससे पहले भारत छोड़ देना होगा.

Exit mobile version