हैदराबाद के स्वप्नलोक कॉम्प्लेक्स में भीषण आग से 6 की मौत, 7 लोगों को किया गया रेस्क्यू, इस कारण हुआ हादसा

गुरुवार की शाम करीब साढ़े 7 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी. जिसमें 4 लड़कियां और 2 लड़कों समेत 6 लोगों की मौत हो चुकी है. आग के चलते स्वप्नलोक कॉम्प्लेक्स में बनी करीब 200 दुकानें भी जलकर खाक हो गई.

By Pritish Sahay | March 17, 2023 8:16 AM

तेलंगाना के सिकंदराबाद में कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग में 4 लड़कियों सहित 6 की झुलसने से मौत हो गई है. आग लगने के वक्त ये लोग कॉम्प्लेक्स के अंदर थे. जबतक उन्हें बाहर निकाला गया, तब तक उनकी हालत गंभीर थी और अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. नॉर्थ जोन डीसीपी चंदना दीप्ति ने बताया कि हादसे के बाद 7 लोगों को रेस्क्यू भी किया है. वहीं, दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है. लेकिन हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए है.

कैसे लगी आग: बताया जा रहा है कि गुरुवार की शाम करीब साढ़े 7 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी. जिसमें  4 लड़कियां और 2 लड़कों समेत 6 लोगों की मौत हो चुकी है. आग के चलते स्वप्नलोक कॉम्प्लेक्स में बनी करीब 200 दुकानें भी जलकर खाक हो गई. घटना को लेकर नॉर्थ जोन डीसीपी चंदना दीप्ति ने कहा कि ‘4 लड़कियां और 2 लड़कों समेत अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. आग लगने के वक्त ये लोग अंदर फंसे हुए थे. जब तक उन्हें बाहर निकाला गया, तब तक उनकी हालत गंभीर थी और अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. हमने 7 लोगों को रेस्क्यू भी किया है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा: घटना के बाद वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, अचानक इमारत से धुंआ निकलने लगा. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया. आनन-फानन में मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंच गई. घटना गुरुवार शाम करीब साढ़े सात बजे की है. आग के कारण कॉम्प्लेक्स में बनीं करीब 200 दुकानें जल गई हैं. आग को बुझाने में दमकल की 14 गाड़ियों का काफी मशक्कत करनी पड़ी. 

Next Article

Exit mobile version