29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nashik Anjaneri Rescue: 6 घंटे का ऑपरेशन… बचाई गई अंजनेरी किले में फंसे करीब 200 पर्यटकों की जान, देखें Video

Nashik Anjaneri Rescue: नासिक के अंजनेरी गुफा में फंसे पर्यटकों को बचा लिया गया है. वन विभाग की टीम ने घंटों तक कड़ी मशक्कत करने के बाद सभी का रेस्क्यू किया. भारी बारिश के कारण जलस्तर बढ़ने से सभी झरने के बहाव में फंस गये थे.

Nashik Anjaneri Rescue: नासिक के अंजनेरी गुफा में फंसे करीब 200 पर्यटकों को बचा लिया गया है. रेस्क्यू टीम ने करीब छह घंटे की कड़ी मशक्कत करने के बाद आखिरकार सभी पर्यटकों को सकुशल निकाल लिया है. बीते कुछ दिनों से महाराष्ट्र के कई जिलों में जोरदार बारिश हो रही है. नासिक में भी भारी बारिश हुई. भारी बरसात में अंजनेरी गुफा घूमने आए पर्यटक फंस गये. भारी बारिश के कारण देखते ही देखते पानी का स्तर काफी बढ़ गया और सभी पर्यटक फंस गये. वहीं जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया.

ऐसे बचाई गई पर्यटकों की जान
वन विभाग की टीम झरने के पास फंसे पर्यटकों को 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाल पाई. भारी बारिश और बढ़े हुए जलस्तर के बीच फंसे पर्यटकों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वन विभाग की टीम ने फंसे हुए पर्यटकों को निकालने के लिए मानव श्रृंखला बनाई. इसके बाद एक-एक कर सभी को रेस्क्यू किया गया. घटना रविवार की है.

भारी बारिश के कारण बढ़ गया था जलस्तर
नासिक के अंजनेरी पर्वत पर बरसात के मौसम में अक्सर जलस्तर काफी बढ़ जाता है. इस मौसम में पर्यटकों को हिदायत दी जाती है कि वो ऊपर न जाएं. लेकिन कुछ लोगों ने प्रशासन का आदेश नहीं माना और ऊपर चढ़ गये. इसी दौरान तेज बारिश में वे फंस गये. बारिश के कारण जलस्तर भी काफी बढ़ गया. बता दें, नासिक के अंजनेरी पर्वत को राम भक्त हनुमान का जन्मस्थान माना जाता है. इस कारण यहां बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं.

महाराष्ट्र में जारी रहेगा बारिश का दौर
मानसून की दस्तक के साथ ही महाराष्ट्र में भारी बारिश हो रही है. कई जिलों में भारी बरसात से जनजीवन प्रभावित हुआ है. महाराष्ट्र में मौसम की स्थिति को लेकर मुंबई के आईएमडी निदेशक सुनील कांबले ने कहा है कि बारिश को देखते हुए मुंबई के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट और रत्नागिरी के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा सतारा और पुणे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि मुंबई में फिलहाल सामान्य से 200 मिमी अधिक बारिश हुई है.

Also Read: Pakistan News: इमरान खान के लिए नया सिरदर्द! पाकिस्तान की शाहबाज सरकार लगाने जा रही है PTI पर बैन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें