Loading election data...

COVID-19 : CRPF के 6 और जवान कोरोना की चपेट में, कुल संख्या 52 हुई

दिल्ली स्थित सीआरपीएफ (CRPF) की बटालियन के और छह कर्मियों के कोरोना वायरस (COVID-19) से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ ही बृहस्पतिवार को संक्रमित कर्मियों की कुल संख्या 52 (Total number of infected CRPF jawans 52) पहुंच गई है.

By ArbindKumar Mishra | April 30, 2020 10:41 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली स्थित सीआरपीएफ की बटालियन के और छह कर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ ही बृहस्पतिवार को संक्रमित कर्मियों की कुल संख्या 52 पहुंच गई है.

अधिकारियों ने बताया कि वे मयूर विहार फेज-3 में स्थित अर्धसैनिक बल की 31वीं बटालियन के कर्मी हैं. बटालियन के 46 कर्मियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने और एक सैनिक की मौत होने के कारण इसे पहले ही सील किया जा चुका है.

Also Read: राजधानी रांची में मिले 3 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज, झारखंड में संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 110

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 89 नमूने जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से छह के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इस यूनिट में अभी तक कुल 52 सैनिकों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.

Also Read: Maharashtra political crisis : महाराष्ट्र के राज्यपाल ने विधान परिषद की 9 सीटों पर चुनाव कराने का अनुरोध किया, उद्धव पहुंचे कोर्ट

इससे पहले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 55 वर्षीय एक कर्मी की कोरोना वायरस संक्रमण से मंगलवार को मौत हो गई थी. केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन कार्यरत लगभग दस लाख कर्मियों वाले केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में कोविड-19 महामारी के कारण होने वाली यह पहली मौत थी.

मृतक सीआरपीएफ में उप निरीक्षक (एसआई) के पद पर तैनात था और कुछ दिन पहले संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था, 55 वर्षीय कर्मी की कोविड-19 संक्रमण से मंगलवार को शाम चार बजे के आसपास मौत हो गई. वह दिल्ली स्थित बल की 31वीं बटालियन में तैनात थे.

केंद्रीय गृहमंत्री ने जवान की मृत्यु पर दुख प्रकट किया था, ट्वीट किया, बहादुर सहायक निरीक्षक मोहम्मद इकराम हुसैन की मृत्यु की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ. वह कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ रहे थे. उन्होंने अंतिम सांस तक बीमारी से मुकाबला किया. बल और देश की आतंरिक सुरक्षा के प्रति उनके योगदान से नागरिकों को प्रेरणा मिलती रहेगी.

Also Read: Coronavirus Lockdown : कोरोना संकट के बीच भारत का इकोनॉमी पर फोकस, पीएम मोदी ने बनायी रणनीति

मंत्री ने कहा कि उन्होंने हुसैन के परिजनों से हुसैन के स्वास्थ्य के बारे में दो दिन पहले बात की थी. शाह ने लिखा, एक वीर सिपाही को खोना हमारे लिए ऐसी कमी है जिसकी कभी भरपाई नहीं की जा सकती. पूरा देश और केंद्र सरकार उनके परिवार के साथ खड़ा है.

Next Article

Exit mobile version