बहू की हत्या के आरोप में कांग्रेस के पूर्व विधायक गिरफ्तार
नयी दिल्ली : दिल्ली में कांग्रेस के एक पूर्व विधायक और उसके परिवार के तीन सदस्यों को बहू की मौत के मामले में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार विधायक को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस के अनुसार कमलानगर क्षेत्र के पूर्व विधायक शादी राम की बहू 27 वर्षीय रेखा […]
नयी दिल्ली : दिल्ली में कांग्रेस के एक पूर्व विधायक और उसके परिवार के तीन सदस्यों को बहू की मौत के मामले में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार विधायक को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
पुलिस के अनुसार कमलानगर क्षेत्र के पूर्व विधायक शादी राम की बहू 27 वर्षीय रेखा कल घर में पंखे से लटकी मिली थी. पिछले साल ही रेखा और पूर्व विधायक के बेटे सुधांशु की शादी हुई थी. रेखा के घर वालों का आरोप है कि दहेज के लिए उसकी हत्या की गई है. पुलिस ने शादी राम, उनकी पत्नी धर्मवती, बेटे सुधांशु और बेटी मनीषा को गिरफ्तार किया गया है.