दिवाली में पड़ेगी खलल, चक्रवाती तूफान की चेतावनी

नयी दिल्ली : इस बार आपकी दिवाली में खलल पड़ सकता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बंगाल की खाडी के ऊपर कम दबाव का एक क्षेत्र बन गया है जिसके चक्रवाती तूफान में बदलने के अनुमान लगाए जा रहे हैं. मौसम विभाग आशंका जतायी है कि अगले दो-तीन दिनों में इस तूफान के कारण बारिश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2015 12:04 PM

नयी दिल्ली : इस बार आपकी दिवाली में खलल पड़ सकता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बंगाल की खाडी के ऊपर कम दबाव का एक क्षेत्र बन गया है जिसके चक्रवाती तूफान में बदलने के अनुमान लगाए जा रहे हैं. मौसम विभाग आशंका जतायी है कि अगले दो-तीन दिनों में इस तूफान के कारण बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि चेन्नई से करीब 450 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में कम दबाव का क्षेत्र केंद्रित है जो चक्रवाती तूफान में बदल सकता है और चेन्नई और कराईकल के बीच तमिलनाडु तट पर पहुंचने की उम्मीद है. इस तूफान का असर आज सुबह से ही देखने को मिल रहा है. यहां सुबह से बारिश हो रही है.

आशंका है कि इस वजह से तमिलनाडु के अधिकतर हिस्सों में बारिश हो सकती है. तमिलनाडु के उत्तरी तटीय क्षेत्र और पुडुचेरी में भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार जताए जा रहे हैं. आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तटीय क्षेत्र, कर्नाटक तथा केरल के भीतरी भाग में भी इसका प्रभाव पड़ सकता है.

मौसम अधिकारी ने बताया कि तमिलनाडु में मछुआरों को अगले 24 से 48 घंटों के दौरान समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है क्योंकि समुद्र अशांत रहेगा. तमिलनाडु के उत्तरी इलाकों में 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार हैं. पुडुचेरी में हालात पर काबू पाने के लिए 8 टास्क फोर्स तैनात कर दिए गए हैं.

Next Article

Exit mobile version