मोदी ने गुजराती नव वर्ष पर लोगों को बधाई दी
अहमदाबाद : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में फैले सभी गुजराती भाईयों को नये साल की बधाई दी है. दीपावली के दुसरे दिन गुजरात में नये साल का आरंभ माना जाता है और इसी दिन लोग नविन वर्ष का आनंद लेते हैं. मोदी ने नये साल के पहले दिन पंचदेव मंदिर में पूजा […]
अहमदाबाद : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में फैले सभी गुजराती भाईयों को नये साल की बधाई दी है. दीपावली के दुसरे दिन गुजरात में नये साल का आरंभ माना जाता है और इसी दिन लोग नविन वर्ष का आनंद लेते हैं.
मोदी ने नये साल के पहले दिन पंचदेव मंदिर में पूजा किया और अपने देशवासियों के लिए भगवान से प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति का सपना पूरा हो.