कांग्रेस ने ओपिनियन पोल के प्रकाशन पर रोक लगाने की मांग की

नयी दिल्‍ली : कांग्रेस ने ओपिनियन पोल के प्रकाशन पर निर्वाचन आयोग की रोक का समर्थन किया है. कांग्रेस के नेता राशिद अल्‍वी ने कहा कि ओपिनियन पोल लोगों में भ्रम पैदा करते हैं. अल्‍वी ने कहा ओपिनियन पोल में अलग-अलग रुझान बताया जाता है जिससे लोग गुमराह होते हैं और इसके लिए सभी राजनीतिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2013 9:21 AM

नयी दिल्‍ली : कांग्रेस ने ओपिनियन पोल के प्रकाशन पर निर्वाचन आयोग की रोक का समर्थन किया है. कांग्रेस के नेता राशिद अल्‍वी ने कहा कि ओपिनियन पोल लोगों में भ्रम पैदा करते हैं.

अल्‍वी ने कहा ओपिनियन पोल में अलग-अलग रुझान बताया जाता है जिससे लोग गुमराह होते हैं और इसके लिए सभी राजनीतिक दलों को इस मामले को देखना चाहिए. वहीं भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. भाजपा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की नकारा छवी लोगों के सामने आ गयी है. कांग्रेस संदेश देने वाले को नष्‍ट कर सकती है, संदेश को नहीं.

भाजपा के मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने कहा कि कांग्रेस अभी ओपिनियन पोल के प्रकाशन पर रोक लगाने की मांग कर रही है कल को विपक्षी पार्टी की बैठकों पर भी रोक लगा सकती है. उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस की अक्षमता का पता सभी को चल गया है. गौरतलब है कि कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर चुनावों से पहले ओपिनियन पोल पर रोक लगाने की मांग की है.

फिलहाल मतदान के 48 घंटे पहले से ओपिनियन पोल पर प्रतिबंध है.

Next Article

Exit mobile version