मोदी की रैली को लेकर आईबी ने जारी किया अलर्ट
नयी दिल्ली : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में आतंकी हमला होने की आशंका व्यक्त की गयी है. इस बार आईबी को एक जानकारी मिली है, जिसमें खबर है कि मोदी की रैली में आतंकी, धमाका करने की योजना बना रहे हैं. इस खबर के बाद आईबी ने पंजाब पुलिस को अलर्टकर दिया […]
नयी दिल्ली : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में आतंकी हमला होने की आशंका व्यक्त की गयी है. इस बार आईबी को एक जानकारी मिली है, जिसमें खबर है कि मोदी की रैली में आतंकी, धमाका करने की योजना बना रहे हैं. इस खबर के बाद आईबी ने पंजाब पुलिस को अलर्टकर दिया है.
आतंकी पाकिस्तान की सीमा से घुसपैठ करने की तैयारी कर रहे हैं. धमाका में सिख कट्टरपंथियों का इस्तेमाल किया जा सकता है, आईबी ने इसकी भी आशंका जारी की है. इस खबर के बाद मोदी की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. मोदी को अब एलपीजी जैसी सुरक्षा दी जाएगी.
गौरतलब हो कि पटना में मोदी की हुंकार रैली के दौरान आतंकियों ने बम ब्लास्ट किया था, जिसमें छ: लोगों की मौत हो गयी थी. धमाके के बाद आईबी को खबर मिल रही है कि आतंकियों की निशाने में हैं मोदी.