दीपावली की देर रात लगी आग, तीन जख्मी

जालंधर: प्रकाश पर्व दीपावली की देर रात शहर के मंडी रोड पर स्थित एक मकान में आग लगने से एक बच्चा सहित तीन लोग जख्मी हो गए जिन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.पुलिस निरीक्षक सुभाष अरोडा ने आज यहां बताया कि शहर के सिटी रेलवे स्टेशन के निकट मंडी रोड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2013 4:31 PM

जालंधर: प्रकाश पर्व दीपावली की देर रात शहर के मंडी रोड पर स्थित एक मकान में आग लगने से एक बच्चा सहित तीन लोग जख्मी हो गए जिन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.पुलिस निरीक्षक सुभाष अरोडा ने आज यहां बताया कि शहर के सिटी रेलवे स्टेशन के निकट मंडी रोड पर स्थित एक घर में आज तडके ढाई बजे आग लग गयी, जिसमें एक बच्चा सहित तीन लोग जख्मी हो गए.

अरोडा ने बताया कि घायलों में एक महिला नीना रानी, नीना की बेटी रितु और एक बच्चा ईशान घायल हो गया है. दस वर्षीय बच्चे ईशान की हालत नाजुक लेकिन स्थिर है. नीना और रितु खतरे से बाहर हैं.

उन्होंने बताया कि अधिक परेशानी धुयें के कारण दम घुटने से हुई है. पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगा रही है क्योंकि यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि आग कैसे लगी है.

दूसरी ओर, दमकल विभाग के उप अग्नि शमन अधिकारी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि दीपावली की रात शहर में 14 स्थानों पर विभिन्न कारणों से आग लगने की घटना हुई.इसमें मंडी रोड स्थित मकान में कई लोग घायल हो गए.

उन्होंने कहा कि आग की घटना में मंडी रोड हादसे को छोडकर कहीं भी जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. शहर के भगत सिंह चौक के एक मकान में छह लोग आग में घिर गए थे जिन्हें दमकल कर्मचारियों ने सुरक्षित निकाल लिया. हालांकि, आग मामूली थी जिस पर काबू पा लिया गया.

Next Article

Exit mobile version