शरीफ को थी कारगिल अतिक्रमण की जानकारीः जसवंत सिंह
नयी दिल्ली: पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह का मानना है कि नवाज शरीफ को 1999 में पाकिस्तानी सेना के करगिल में अतिक्रमण किये जाने के बारे में जानकारी रही होगी हालांकि पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री कहते रहे हैं कि उन्हें इसके बारे में पता नहीं था. सिंह ने कहा ‘‘ मैं नहीं समझता कि एक […]
नयी दिल्ली: पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह का मानना है कि नवाज शरीफ को 1999 में पाकिस्तानी सेना के करगिल में अतिक्रमण किये जाने के बारे में जानकारी रही होगी हालांकि पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री कहते रहे हैं कि उन्हें इसके बारे में पता नहीं था.
सिंह ने कहा ‘‘ मैं नहीं समझता कि एक प्रधानमंत्री को इसकी जानकारी नहीं रही होगी.’’ उनसे पूछा गया था कि क्या वह नवाज शरीफ की दलील को मानते हैं कि उन्हें पाकिस्तानी सेना के अतिक्रमण के बारे में कोई जानकारी नहीं थी ,जिसके कारण तीन माह तक संघर्ष जारी रहा.
शरीफ को करगिल अतिक्रमण की जानकारी होने के बारे में पाकिस्तान के तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल परवेज मुशर्रफ के दावे के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा, ‘‘ इस विवाद में हम क्यों पडें ? यह निर्थक विवाद है. इस सवाल का जवाब मियां साहब ही दे सकते हैं.’’