हवाईअड्डे पर 73 लाख रुपये के सोने के साथ दो गिरफ्तार
नयी दिल्ली: लगभग 73 लाख रुपये के सोने की छड़ें कथित तौर पर तस्करी कर लाने की कोशिश कर रह दो यात्रियों को यहां हवाईअड्डे :रिपीट हवाईअड्डे: पर गिरफ्तार किया गया है.दोनों ने अलग-अलग रियाद और सिंगापुर से उड़ान पकड़ी थी। गुरुवार को यहां पहुंचने पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने उन्हें पकड़ा. उनके पास से […]
नयी दिल्ली: लगभग 73 लाख रुपये के सोने की छड़ें कथित तौर पर तस्करी कर लाने की कोशिश कर रह दो यात्रियों को यहां हवाईअड्डे :रिपीट हवाईअड्डे: पर गिरफ्तार किया गया है.दोनों ने अलग-अलग रियाद और सिंगापुर से उड़ान पकड़ी थी। गुरुवार को यहां पहुंचने पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने उन्हें पकड़ा. उनके पास से कुल 2.6 किलोग्राम के 25 सोने की छड़ें बरामद की गयी हैं. छड़ों को कपड़ों में छिपाकर लाया गया था.सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों के अनुसार जब्त सोने की छड़ों का मूल्य 73.30 लाख रुपये है. अधिकारी ने कहा कि दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.