11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शीना बोरा हत्याकांड :इस महीने के अंत तक आरोप पत्र कर सकती है दायर सीबीआई

मुंबई: सनसनीखेज शीना बोरा हत्याकांड में इंद्राणी मुखर्जी समेत गिरफ्तार तीन आरोपियों के खिलाफ इस महीने के अंत तक सीबीआई द्वारा आरोप पत्र दायर करने की संभावना है. सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) के प्रावधानों के अनुसार हमें आरोपी की गिरफ्तारी के 90 दिन के भीतर आरोप पत्र दायर करना […]

मुंबई: सनसनीखेज शीना बोरा हत्याकांड में इंद्राणी मुखर्जी समेत गिरफ्तार तीन आरोपियों के खिलाफ इस महीने के अंत तक सीबीआई द्वारा आरोप पत्र दायर करने की संभावना है. सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) के प्रावधानों के अनुसार हमें आरोपी की गिरफ्तारी के 90 दिन के भीतर आरोप पत्र दायर करना है, अन्यथा आरोपी जमानत के हकदार होंगे .” 43 वर्षीय इंद्राणी, उसके पूर्व पति संजीव खन्ना और इंद्राणी का पूर्व चालक श्यामवर राय इस मामले में आरोपी हैं. इंद्राणी और राय को 25 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था जबकि खन्ना को अगले दिन गिरफ्तार किया गया.
आरोप पत्र दक्षिण मुंबई में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में दायर किया जाएगा. अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने एक पुख्ता मामला तैयार किया है और आरोप पत्र में गवाहों के बयान, मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कुछ गवाहों के बयान (जो पलट नहीं सकता), कॉल डाटा रिकॉर्ड, डीएनए नमूनों के अलावा अन्य दस्तावेज शामिल हैं.” मामले की जांच सीबीआई की विशेष अपराध शाखा कर रही है.एक स्थानीय अदालत ने सात नवंबर को तीनों को 20 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. अदालत ने 17 नवंबर तक आरोपियों से सीबीआई को पूछताछ की अनुमति दी थी.
इंद्राणी, खन्ना और राय को 24 वर्षीय शीना की हत्या के आरोपों में गिरफ्तार किया गया था और मुंबई से तकरीबन 84 किलोमीटर दूर रायगढ में उसका शव अप्रैल 2012 में निपटाया गया था.शीना की कथित तौर पर एक कार में गला घोंटकर हत्या कर दी गई और उसका शव जला दिया गया. बाद में उसकी अस्थियों को जंगल में फेंक दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें