कांग्रेस ने दिये नीतीश सरकार में शामिल होने के संकेत

नयी दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद कांग्रेस ने आज संकेत दिया कि वह नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राज्य सरकार में हिस्सा लेने के मुद्दे पर विचार करने को तैयार है. पार्टी महासचिव सी पी जोशी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘सात सूत्री कार्यक्रम के क्रियान्वयन के बारे में हमने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2015 8:16 PM
नयी दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद कांग्रेस ने आज संकेत दिया कि वह नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राज्य सरकार में हिस्सा लेने के मुद्दे पर विचार करने को तैयार है. पार्टी महासचिव सी पी जोशी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘सात सूत्री कार्यक्रम के क्रियान्वयन के बारे में हमने बिहार के लोगों को वचन दिया है. हम इन सभी पहलुओं पर विचार करेंगे.” उनसे पूछा गया था कि क्या कांग्रेस बिहार में नई सरकार में हिस्सेदारी के मुद्दे पर विचार को तैयार है.
जोशी ने पहले यह कहा था कि इस मुद्दे पर पार्टी आलाकमान निर्णय करेगा. जोशी पार्टी में बिहार मामलों के प्रभारी हैं. कल राहुल गांधी ने भी सरकार में हिस्सेदारी के मुद्दे को टाल दिया था. नीतीश कुमार नीत महागठबंधन ने बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा नीत राजग को जबर्दस्त शिकस्त देते हुए दो तिहाई बहुमत हासिल किया.
243 सदस्यीय सदन में राजद को सबसे ज्यादा 80, जद (यू) को 71 और कांग्रेस को 27 सीटें मिलीं हैं. महागठबंधन के सीट बंटवारे के तहत जदयू और राजद ने जहां 101..101 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, वहीं कांग्रेस को चुनाव लडने के लिए 41 सीटें मिली थीं. पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मात्र चार सीटों पर जीत मिली थी.

Next Article

Exit mobile version