जनमत सर्वेक्षण पर प्रतिबंध की मांग पर मोदी ने कांग्रेस की आलोचना की
अहमदाबाद: जनमत सर्वेक्षण पर प्रतिबंध लगाने का पक्ष लेने के कांग्रेस के रुख को ‘बचकाना’ करार देते हुए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने लोगों से अलोकतांत्रिक कांग्रेस को न केवल जनमत सर्वेक्षण में बल्कि मतदान केंद्र पर भी खारिज करने की अपील की है. मोदी ने आज अपने ब्लाग ‘टुडे ओपिनियन […]
अहमदाबाद: जनमत सर्वेक्षण पर प्रतिबंध लगाने का पक्ष लेने के कांग्रेस के रुख को ‘बचकाना’ करार देते हुए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने लोगों से अलोकतांत्रिक कांग्रेस को न केवल जनमत सर्वेक्षण में बल्कि मतदान केंद्र पर भी खारिज करने की अपील की है.
मोदी ने आज अपने ब्लाग ‘टुडे ओपिनियन पोल्स, व्हाट नेक्ट’ में लिखा, ‘‘ अगर आप मुझसे पूछे, तो इसका समाधान काफी सरल है. कांग्रेस के ऐसे निरंकुश और विध्वसंकारी हथकंडों से निपटने की बजाए, अच्छा यह होगा कि हम अलोकतांत्रिक कांग्रेस को न केवल जनमत सर्वेक्षण में बल्कि मतदान केंद्र पर भी खारिज करें जहां यह अधिक मायने रखता है.’’ कांग्रेस ने पिछले सप्ताह चुनाव आयोग को पत्र लिखकर चुनाव के दौरान जनमत सर्वेक्षण के प्रकाशन एवं प्रसारण पर रोक लगाने की बात कही थी और इन्हें त्रुटिपूर्ण, विश्वसनीयता की कमी और निहित स्वार्थ से तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया करार दिया था.