प्रधानमंत्री ने राजमार्ग क्षेत्र में प्रगति की समीक्षा की

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुनियादी ढांचा क्षेत्र की समीक्षा बैठक में राजमार्ग निर्माण में तेजी तथा पथकर संग्रह का मामला प्रमुखता से उठा. इसमें चालू वित्त वर्ष में 5,000 किलोमीटर से अधिक राजमार्ग के लिए ठेके दिए जाने व तथा 2,900 किलोमीटर निर्माण के साथ क्षेत्र की प्रगति पर संतोष जताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2015 9:41 PM

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुनियादी ढांचा क्षेत्र की समीक्षा बैठक में राजमार्ग निर्माण में तेजी तथा पथकर संग्रह का मामला प्रमुखता से उठा. इसमें चालू वित्त वर्ष में 5,000 किलोमीटर से अधिक राजमार्ग के लिए ठेके दिए जाने व तथा 2,900 किलोमीटर निर्माण के साथ क्षेत्र की प्रगति पर संतोष जताया गया. एक अधिकारी ने कहा कि अक्तूबर तक पथकर संग्रह 3,900 करोड रुपये रहने का अनुमान है.

चालू वित्त वर्ष के लिये सरकार ने 10,000 किलोमीटर का ठेका देने और 10,950 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण का लक्ष्य रखा है.पिछले वित्त वित्त वर्ष में सरकार ने 6,330 किलोमीटर राजमार्ग का ठेका देने तथा 4,410 किलोमीटर सडकों के निर्माण का लक्ष्य रखा था.
प्रधानमंत्री ने अक्षय उर्जा, सिंचाई, सडक एवं रेलवे जैसे क्षेत्रों में प्रगति की समीक्षा की.बैठक में नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढिया के साथ साथ पीएमओ, नीति आयोग और संबद्ध मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version