दीपावली की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति ने लोगों को बधाई दी

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज देशवासियों को दीपावली की पूर्व संध्या पर बधाई दी और उनसे इस त्योहार को ‘‘प्रदूषण मुक्त तरीके” से मनाने की अपील की. राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, ‘‘दीपावली के इस खुशी के मौके पर मैं देश और विदेश में रहने वाले सभी भारतीय नागरिकों को बधाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 5:00 PM
नयी दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज देशवासियों को दीपावली की पूर्व संध्या पर बधाई दी और उनसे इस त्योहार को ‘‘प्रदूषण मुक्त तरीके” से मनाने की अपील की.
राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, ‘‘दीपावली के इस खुशी के मौके पर मैं देश और विदेश में रहने वाले सभी भारतीय नागरिकों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. उन्होंने कहा, ‘‘दीपावली का पर्व अंधकार पर प्रकाश और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है.
मैं कामना करता हूं कि यह पर्व देश के अंदर एकता को और मजबूत करे.
इस मौके पर हम खुशियां बांटें, जरुरतमंदों की मदद करें और अपने देश को गौरव की ओर बढाने के सामूहिक प्रयासों में शामिल हों. राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘यह त्योहार पूरे देश के हर वर्ग के लोगों के लिए खुशियां और समृद्धि लाए। मैं देशवासियों से इस त्योहार को प्रदूषण मुक्त तरीके से मनाने की अपील करता हूं.”

Next Article

Exit mobile version