सरकार को उम्मीद, शीतकालीन सत्र में राजनीतिक दल सहयोग करेंगे

नयी दिल्ली : सरकार ने आज उम्मीद जताई कि संसद के आगामी सत्र में सभी राजनीतिक दल महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराने में उसे अपना सहयोग देंगे. संसद का शीतकालीन सत्र 26 नवम्बर से शुरु हो रहा है. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने यहां ‘‘दीवाली मिलन” समारोह में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम आशा करते हैं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 6:30 PM

नयी दिल्ली : सरकार ने आज उम्मीद जताई कि संसद के आगामी सत्र में सभी राजनीतिक दल महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराने में उसे अपना सहयोग देंगे. संसद का शीतकालीन सत्र 26 नवम्बर से शुरु हो रहा है.

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने यहां ‘‘दीवाली मिलन” समारोह में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम आशा करते हैं कि सभी कोई, सभी राजनीतिक दल सदन में सहयोग करेंगे और विधेयकों को पारित कराने में हमारी मदद करेंगे जो देश हित में हैं.” उन्होंने कहा, ‘‘सभी को हमारी मदद करनी चाहिए.”

लोकसभा में आठ विधेयक और राज्यसभा में 11 विधेयक लंबित हैं. संसद की मंजूरी के लिए लंबित महत्वपूर्ण विधेयकों में जीएसटी विधेयक भी शामिल है. गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में कल यहां हुई कैबिनेट की संसदीय मामलों की समिति (सीसीपीए) की बैठक में संसद का शीतकालीन सत्र 26 नवंबर से 23 दिसंबर तक बुलाने का निर्णय किया गया.”

Next Article

Exit mobile version