G 20 : स्वदेश धन भेजने को सस्ता बनाने पर जोर देंगे पीएम मोदी
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सप्ताह जी20 शिखर सम्मेलन में विदेश से धन हस्तांतरण की लागत घटाने पर जोर देंगे. भारत दुनिया में इस तरह के धन (रेमिटेंस) का सबसे बडा प्राप्तकर्ता है.मोदी 15-16 नवंबर को अंतालया, तुर्की में जी20 शिखर सम्मेलन की दसवीं बैठक में भाग लेंगे। इस दौरान वे अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) […]
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सप्ताह जी20 शिखर सम्मेलन में विदेश से धन हस्तांतरण की लागत घटाने पर जोर देंगे. भारत दुनिया में इस तरह के धन (रेमिटेंस) का सबसे बडा प्राप्तकर्ता है.मोदी 15-16 नवंबर को अंतालया, तुर्की में जी20 शिखर सम्मेलन की दसवीं बैठक में भाग लेंगे। इस दौरान वे अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) में कोटा सुधारों के कार्यान्वयन में देरी पर भी चिंता जताएंगे.
इन सुधारों का उद्देश्य उदीयमान अर्थव्यवस्थाओं को अधिक प्रतिनिधित्व व मतदान अधिकार देना है.मोदी ने फेसबुक पर इस यात्रा की जानकारी देते हुए कहा है,‘ जी20 शिखर सम्मेलन के लिए तुर्की की मेरी यात्रा 14 नवंबर से शुरू होगी. ‘ उन्होंने कहा कि यह शिखर सम्मेलन एक महत्वपूर्ण दौर में होने जा रहा है जबकि संयुक्त राष्ट्र में सतत विकास लक्ष्य एजेंडे को हाल ही में अंगीकार किया गया है तो जलवायु परिवर्तन पर विचार के लिए सीओपी-21 की बैठक 30 नवंबर से पेरिस में होनी है.