राजस्थान विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी

जयपुर : राजस्थान की चौदहवीं विधानसभा गठन के वास्ते आगामी एक दिसम्बर को होने वाले चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी होने के साथ ही नांमाकन पत्र दाखिल करने का काम शुरु हो गया. मुख्य निर्वाचन अधिकारी अशोक जैन के अनुसार विधानसभा की दो सौ सीटों के लिये नामांकन पत्र संबंधित विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2013 1:04 PM

जयपुर : राजस्थान की चौदहवीं विधानसभा गठन के वास्ते आगामी एक दिसम्बर को होने वाले चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी होने के साथ ही नांमाकन पत्र दाखिल करने का काम शुरु हो गया.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अशोक जैन के अनुसार विधानसभा की दो सौ सीटों के लिये नामांकन पत्र संबंधित विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में प्रात:11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक दाखिल किए जा सकेंगे. नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि 12 नवम्बर है. 10 नवम्बर को रविवार का सार्वजनिक अवकाश होने के कारण नामांकन पत्र दाखिल नहीं किये जा सकेंगे.

मुख्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार फिलहाल किसी भी सीट से नांमाकन पत्र दाखिल करने की सूचना नहीं है.

Next Article

Exit mobile version