तौकीर से रिश्ता जोड़ने पर केजरीवाल ने दी सफाई
नयी दिल्ली :विवादास्पद मुस्लिम नेता तौकीर रजा से समर्थन मांगने के कारण फंसे अरविंद केजरीवाल ने अपनी सफाई दी है, वहीं तौकीर रजा ने अपना बचाव करते हुए कहा है कि आरोप लगने से कोई गुनहगार साबित नहीं होता है. वहीं तौकीर रजा से समर्थन मांगने के कारण कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों ने अरविंद […]
नयी दिल्ली :विवादास्पद मुस्लिम नेता तौकीर रजा से समर्थन मांगने के कारण फंसे अरविंद केजरीवाल ने अपनी सफाई दी है, वहीं तौकीर रजा ने अपना बचाव करते हुए कहा है कि आरोप लगने से कोई गुनहगार साबित नहीं होता है. वहीं तौकीर रजा से समर्थन मांगने के कारण कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों ने अरविंद केजरीवाल की निंदा की.
गौरतलब है कि कलदूसरों की पोल खोलने वाले आप पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल खुद फंसते नजरआये. मुस्लिम नेता तौकीर रजा से समर्थन मांगने के मामले में केजरीवाल पर अंगुली उठी है.
जहां एक ओर भाजपा और कांग्रेस ने केजरीवाल पर निशाना साधा है वहीं दूसरी ओर तौकिर ने भी कह दिया है कि केजरीवाल मुझसे समर्थन मांगने आये थे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार तौकीर रजा पर बरेली में दंगा भडकाने और तसलीमा नसरीन के खिलाफ फतवा जारी करने का आरोप है. केजरीवाल से इस संबंध में जब सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की जानकारी नहीं है, मैं पहले पता कर लेता हूं. गौरतलब है कि केजरीवाल ने बरेली जाकर तौकीर रजा से समर्थन मांगा था. रजा ने उन्हें समर्थन देने का आश्वासन भी दिया है.