पटाखे से फल मंडी में लगी आग: 50 लाख का नुकसान

इटावा : उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में पटाखे की चिनगारी से मंडी समिति की फल मंडी में लगी आग से 50 लाख रुपए से ज्यादा की सम्पत्ति नष्ट हो गयी.पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कल रात फल मंडी में अचानक आग लग गयी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने करीब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2013 1:39 PM

इटावा : उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में पटाखे की चिनगारी से मंडी समिति की फल मंडी में लगी आग से 50 लाख रुपए से ज्यादा की सम्पत्ति नष्ट हो गयी.पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कल रात फल मंडी में अचानक आग लग गयी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक करीब 40 दुकानें और उनमें रखा सामान खाक हो चुका था.

इटावा मण्डी समिति के सचिव अशोक कुमार ने बताया कि आग से 50 लाख रुपये से अधिक की सम्पत्ति नष्ट हुई है. माना जा रहा है कि दीपावली में जलाये गये पटाखे की चिनगारी से मंडी में आग लगी है. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version