नयी दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समस्त देशवासियों को प्रकाशोत्सव दीपावली की बधाई दी है. राष्ट्रपति ने ट्विट कर समस्त देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने ट्विट कर कहा कि सभी देशवासियों को जो विदेशों में भी रहते हैं उन्हें दीपावली की बधाई और शुभकामनाएं. उन्होंने अगले ट्विट में कहा ‘दीपावली अंधकार पर प्रकाश और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतिनिधित्व करता है.’ उन्होंने कहा कि देश के अंदर अधिक से अधिक एकता के लिए त्योहार एक उत्प्रेरक का काम करते हैं.
अपने संदेश में मुखर्जी ने कहा कि इस दिवाली जरुरमंदों की मदद का संकल्प लें और देश को अधिक से अधिक तेज बनाने के लिए सामूहिक प्रयासों में अपना योगदान दें. राष्ट्रपति ने कहा कि त्योहार देश के कोने-कोने तक हमारे समाज के सभी वर्गों के लिए खुशी और समृद्धि ला सकते हैं. प्रणब मुखर्जी ने कहा ‘मैं एक प्रदूषण मुक्त तरीके में दीवाली मनाने के लिए सभी भारतीयों से आग्रह करता हूं.’
दूसरी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्विट कर समस्त देशवासियों को दीपावली की बधाई दी उन्होंने देश के बाहर रह रहे भारतीयों को भी दीपावली की बधाई दी. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी पीएम नरेंद्र मोदी को दीपावली को बधाई दी है.