विरोध मार्च को लेकर श्रीनगर में प्रतिबंध

श्रीनगर : सुरक्षा बलों की कार्रवाई में पिछले सप्ताह हुई एक युवक की मौत को लेकर अलगावादियों की ओर से जैनकोट तक विरोध मार्च निकालने के आह्वान को विफल करने के लिए आज शहर के सात पुलिस थाना इलाकों में प्रतिबंध लगा दिये गये. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एहतियाती कार्रवाई करते हुए परीमपोरा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2015 2:14 PM

श्रीनगर : सुरक्षा बलों की कार्रवाई में पिछले सप्ताह हुई एक युवक की मौत को लेकर अलगावादियों की ओर से जैनकोट तक विरोध मार्च निकालने के आह्वान को विफल करने के लिए आज शहर के सात पुलिस थाना इलाकों में प्रतिबंध लगा दिये गये. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एहतियाती कार्रवाई करते हुए परीमपोरा, मैसुमा, नौहट्टा, रैनवारी, महाराजगंज, सफकदल और खयनार पुलिस थाना इलाके में प्रतिबंध लगाये गये हैं.

हुर्रियत कान्फ्रेस के कट्टरपंथी नेता सैयद अली शाह गिलानी ने गोहवर अहमद दर की मौत को लेकर जैनकोट तक विरोध मार्च निकालने का अह्वान किया था. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जम्मू कश्मीर की यात्रा के दौरान शनिवार को सुरक्षा बलों की कार्रवाई में दर मारा गया था. दर पथराव कर रही भीड से निपटने की सुरक्षाबलों की कार्रवाई के दौरान मारा गया था.

Next Article

Exit mobile version