11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा सांसद ने आडवाणी के खिलाफ खोला मोर्चा

नयी दिल्ली : बलिया से बीजेपी सांसद भरत सिंह ने बिहार चुनाव को लेकर पार्टी के बुजुर्ग नेताओं से उनके बयान वापस लेने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर बयान वापस नहीं लिया गया, तो वह मार्च करेंगे. गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव में हार से भारतीय जनता पार्टी में खलबली मच […]

नयी दिल्ली : बलिया से बीजेपी सांसद भरत सिंह ने बिहार चुनाव को लेकर पार्टी के बुजुर्ग नेताओं से उनके बयान वापस लेने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर बयान वापस नहीं लिया गया, तो वह मार्च करेंगे.

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव में हार से भारतीय जनता पार्टी में खलबली मच गयी. कल रात बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी के घर में बुजुर्ग नेताओं की बैठक हुई. इस बैठक में लालकृष्ण आडवाणी, यशवंत सिन्हा, अरुण शौरी और के एन गोविंदाचार्या शामिल हुए. इस बैठक के बाद पार्टी के बुजुर्ग नेताओं ने साझा बयान जारी कर पार्टी के कार्यशैली पर सवाल उठाये. साझा बयान में कहा गया था कि हार के कारणों की पूरी तरह समीक्षा की जानी चाहिए और इस बात का भी अध्ययन होना चाहिए कि पार्टी कुछ मुट्ठीभर लोगों के अनुसार चलने पर मजबूर क्यों हो रही है और उसका आम-सहमति वाला चरित्र नष्ट कैसे हो गया.’
बुजुर्ग नेताओं के साझा बयान के बाद से भारतीय जनता पार्टी बचाव के मुद्रा में आ गयी. ज्ञात हो कि भाजपा नेता नितिन गडकरी ने भी अहम बयान देकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह का बचाव किया था. नितिन गडकरी ने कहा कि बिहार की हार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की हार नहीं है. इसके लिए हर कोई जिम्मेदार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें