भारत-अमेरिका हॉटलाइन के जरिए पहली बातचीत
वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों देशों के बीच स्थापित की गई हॉटलाइन का पहली बार इस्तेमाल किया और दोनों ने सहयोग के प्रमुख क्षेत्रों में प्रगति की समीक्षा की तथा आगामी जी-20 शिखर बैठक से पहले वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की. व्हाइट हाउस ने कल कहा, ‘‘राष्ट्रपति ओबामा […]
वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों देशों के बीच स्थापित की गई हॉटलाइन का पहली बार इस्तेमाल किया और दोनों ने सहयोग के प्रमुख क्षेत्रों में प्रगति की समीक्षा की तथा आगामी जी-20 शिखर बैठक से पहले वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की.
व्हाइट हाउस ने कल कहा, ‘‘राष्ट्रपति ओबामा ने द्विपक्षीय सहयोग के प्रमुख क्षेत्रों पर साझा प्रयासों की समीक्षा तथा जी-20 शिखर सम्मेलन, पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन और पेरिस जलवायु परिवर्तन सम्मेलन से पहले वैश्विक मुद्दों पर चर्चा के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फोन पर बातचीत की.” दोनों देशों के बीच स्थापित पहली हॉटलाइन का इस्तेमाल करते हुए ओबामा ने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों के निवारण में भारत-अमेरिका साझेदारी के महत्व पर जोर दिया.
व्हाइट हाउस ने कहा, ‘‘दोनों नेताओं ने दक्षिण एशिया में घटनाक्रमों पर अपने दृष्टिकोण साझा किए तथा आर्थिक एवं सुरक्षा प्राथमिकताओं पर दोनों देशों की ओर से की गई प्रगति पर चर्चा की. इन प्राथमिकताओं में एशिया प्रशांत एवं हिंद महासागर क्षेत्र के लिए साझा रणनीतिक दृष्टिकोण के क्रियान्वयन तथा जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों का निवारण शामिल है.” दोनों देशों ने इसी जनवरी में हॉटलाइन स्थापित करने का फैसला किया था जब ओबामा भारत के दौरे पर आए थे.