दीपावली पर दिल्ली में आग संबंधी 290 घटनाएं

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में दीपावली के मौके पर आग की मामूली घटनाओं को लेकर दमकल विभाग के पास 290 फोन कॉल आए. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘दीपावली पर आग से संबंधित 290 घटनाएं हुयी. सभी घटनाएं मामूली थी. किसी बडी घटना की खबर नहीं मिली.” अधिकारी ने बताया कि मध्यरात्रि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2015 11:42 AM

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में दीपावली के मौके पर आग की मामूली घटनाओं को लेकर दमकल विभाग के पास 290 फोन कॉल आए. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘दीपावली पर आग से संबंधित 290 घटनाएं हुयी. सभी घटनाएं मामूली थी. किसी बडी घटना की खबर नहीं मिली.” अधिकारी ने बताया कि मध्यरात्रि के बाद 128 कॉल आए. आपात स्थिति के लिए इंतजाम किये गए थे.

उन्होंने बताया कि कल कितनी दमकल गाडियों का इस्तेमाल हुआ, इस बारे में आंकडे इकट्ठा किये जा रहे हैं. दिल्ली अग्निशमन विभाग के मुताबिक, शाम छह बजे से रात नौ बजे के बीच सबसे ज्यादा पटाखे चलाए जाते हैं और इसी दौरान सबसे ज्यादा फोन कॉल आए. पिछले साल दमकल कर्मियों को 220 कॉल आए थे जबकि 2014 में इतने ही समय में 75 फोन कॉल आए थे.

वर्ष 2012 में 50-55 फोन कॉल आए थे जबकि 2010 में 210 कॉल आए थे. दिल्ली दमकल विभाग ने 56 दमकल केंद्रों के अलावा शहर के तंग इलाकों और महत्वपूर्ण बाजारों सहित 20 संवेदनशील जगहों पर दमकल गाडियों को तैनात किया था. वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली अग्निशमन सेवा के कुल 3,000 कर्मियों में करीब 1800 कर्मी ड्यूटी पर थे जबकि 175-180 दमकल गाडियों को काम पर लगाया गया.

Next Article

Exit mobile version