17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेंगलुरु में टेनिस खिलाड़ी से दुष्कर्म, दो सुरक्षा गार्ड गिरफ्तार

बेंगलुरु: बेंगलुरु के चर्चित कब्बन पार्क में बीती रात को दो सुरक्षा गार्डों ने 35 वर्षीय एक महिला से कथित तौर पर बलात्कार किया. पुलिस ने आज बताया कि घटना के संबंध में उन्होंने दोनों सुरक्षा गार्डों को गिरफ्तार कर लिया है.उन्होंने बताया कि तुमकुरु की रहने वाली यह महिला जब शहर के विशाल कब्बन […]

बेंगलुरु: बेंगलुरु के चर्चित कब्बन पार्क में बीती रात को दो सुरक्षा गार्डों ने 35 वर्षीय एक महिला से कथित तौर पर बलात्कार किया. पुलिस ने आज बताया कि घटना के संबंध में उन्होंने दोनों सुरक्षा गार्डों को गिरफ्तार कर लिया है.उन्होंने बताया कि तुमकुरु की रहने वाली यह महिला जब शहर के विशाल कब्बन पार्क स्थित एक टेनिस क्लब की सदस्यता ग्रहण करने के लिए आई थी कि तभी यह हादसा हुआ.

पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) संदीप पाटिल ने बताया, ‘‘घटना तब प्रकाश में आई जब गश्त पर मौजूद एक सहायक सब इंस्पेक्टर ने देर रात करीब ढाई बजे सिद्दलीनगैयाह सर्किल के पास महिला को बैठा हुआ पाया और उससे पूछताछ की.’ उन्होंने बताया, ‘‘महिला को तुरंत कब्बन पार्क पुलिस थाना ले जाया गया और उसका विस्तृत बयान लिया गया.’ अपराह्न बाद महिला क्लब आई थी। हालांकि कुछ कर्मियों ने उसे बताया भी कि क्लब में कोई नहीं है और उसे अगले दिन आने को कहा, लेकिन उसने वहीं पास में रुकने का फैसला किया.
डीसीपी ने बताया कि रात करीब साढे नौ बजे पार्क में उसे अकेली जानकर दो सुरक्षा गार्डों ने उससे संपर्क किया.महिला पार्क से बाहर निकलने का रास्ता नहीं जानती थी इसलिए उसने दोनों से उसे बाहर निकलने में मदद के लिए कहा. बहरहाल, उसकी मदद करने के बहाने वे उसे एक सुनसान जगह पर ले गए और कथित तौर पर उससे बलात्कार किया.पाटिल ने बताया, ‘‘बीती रात को एक मामला दर्ज किया गया है. सुरक्षा गार्डों को हिरासत में लेकर विस्तृत जांच की जा रही है और पीडिता तथा दोनों आरोपियों की चिकित्सकीय जांच की जा रही है.’ उन्होंने बताया कि इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार के लिए सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें