सिलेंडर विस्फोट से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत
अमरेली : अमरेली में एक परिवार के चार सदस्यों की एक घरेलू सिलेंडर में विस्फोट होने से मौत हो गयी जिनमें एक महिला और उसके दो बच्चे शामिल हैं.दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि घटना आज सुबह घटी जब परिवार के एक बुजुर्ग ने बीड़ी पीने के बाद जली हुई फेंक दी और […]
अमरेली : अमरेली में एक परिवार के चार सदस्यों की एक घरेलू सिलेंडर में विस्फोट होने से मौत हो गयी जिनमें एक महिला और उसके दो बच्चे शामिल हैं.दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि घटना आज सुबह घटी जब परिवार के एक बुजुर्ग ने बीड़ी पीने के बाद जली हुई फेंक दी और उससे तत्काल आग लग गयी. घर में रखे एक एलपीजी सिलेंडर में लीकेज होने से विस्फोट हो गया और पूरे घर में आग लग गयी.
टॉवर चौक के पास स्थित घर में आग लग गयी और परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गयी. एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया. मृतकों की पहचान इब्राहिम अब्दुल(70), कुलसूम हनीफ(37), आबिद हनीफ(11)और अमीन हनीफ (10) के तौर पर की गयी है. दमकल वाहन करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझा पाये.