मोदी की ब्रिटेन यात्रा पर कांग्रेस का बड़ा हमला

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी ब्रिटेन यात्रा के दौरान पूर्व आईपीएल प्रमुख ललित मोदी के प्रत्यर्पण का मुद्दा उठाना चाहिए ताकि ‘‘भगोडे’ और ‘‘काला धन बाहर ले जाने वाले’इस व्यक्ति की वापसी सुनिश्चित हो सके. प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कांग्रेस ने कहा कि यह एकमात्र यात्रा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2015 6:39 PM

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी ब्रिटेन यात्रा के दौरान पूर्व आईपीएल प्रमुख ललित मोदी के प्रत्यर्पण का मुद्दा उठाना चाहिए ताकि ‘‘भगोडे’ और ‘‘काला धन बाहर ले जाने वाले’इस व्यक्ति की वापसी सुनिश्चित हो सके.

प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कांग्रेस ने कहा कि यह एकमात्र यात्रा है जहां मोदी ‘‘ठोस उपलब्धियों के संदर्भ में भारत के लिए काफी कुछ अर्जित कर सकते हैं.’ कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यहां कहा कि यदि मोदी उसे (ललित मोदी) वापस नहीं लाते तो लोगों को लगेगा कि ‘‘बड़ा मोदी छोटे मोदी की मदद कर रहा है.’

उन्होंने यहां कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी उम्मीद करती है और मांग करती है कि प्रधानमंत्री भारतीय भगोडे और काला धन देश से बाहर ले जाने वाले ललित मोदी के प्रत्यर्पण का मुद्दा अपने ब्रिटिश समकक्ष के समक्ष उठाएं.’ कांग्रेस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सुरजेवाला ने दावा किया कि स्वतंत्र विश्लेषण दर्शाता है कि मोदी की 29 विदेश यात्राओं में ‘‘सेल्फीज, फोटोग्राफ्स और ब्रांड मोदी के सिवाय’ देश को बहुत कम प्राप्त हुआ है.

Next Article

Exit mobile version