18 और बम रखने के हिसाब से डिजाइन किए गए थे बरामद विस्फोटक

रांची : यहां से सोमवार को बरामद और निष्क्रिय किए गए नौ टाइम-बमों में से प्रत्येक में दो पाइप एल्बो निकले हुए हैं. इनकी मदद से प्रत्येक बम से दो अतिरिक्त बम जोड़े जा सकते थे जिससे धमाके के वक्त ज्यादा तबाही होती. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर झारखंड पुलिस ने कल हिंदपीढ़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2013 8:49 PM

रांची : यहां से सोमवार को बरामद और निष्क्रिय किए गए नौ टाइम-बमों में से प्रत्येक में दो पाइप एल्बो निकले हुए हैं. इनकी मदद से प्रत्येक बम से दो अतिरिक्त बम जोड़े जा सकते थे जिससे धमाके के वक्त ज्यादा तबाही होती. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर झारखंड पुलिस ने कल हिंदपीढ़ी लॉज से नौ बमों के अलावा 19 डेटोनेटर और जिलेटिन की 25 छड़े बरामद कर यहां पटना जैसा हादसा होने से बचा लिया. बरामद किए गए बम पटना विस्फोटों में प्रयुक्त बमों जैसे ही थे.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक साकेत कुमार सिंह ने आज कहा, ‘‘कुल नौ टाइम-बम थे, प्रत्येक में दो और बमों को जोड़ने का स्थान था. सभी बमों को निष्क्रिय कर दिया गया है.’’उन्होंने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. कल रात कुछ लोगों ने पूछताछ करने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया.

Next Article

Exit mobile version