हत्या के दो अलग-अलग मामलों में दो सांसद गिरफ्तार

नयी दिल्ली: गुजरात से एक भाजपा सांसद तथा उत्तर प्रदेश से एक बसपा सांसद को आज हत्या के अलग अलग मामलों के संबंध में गिरफ्तार कर लिया गया. केंद्रीय जांच ब्यूरो ने गुजरात के गिर के जंगलों में अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाने वाले आरटीआई कार्यकर्ता अमित जेठवा की हत्या के मामले में भाजपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2013 10:58 PM

नयी दिल्ली: गुजरात से एक भाजपा सांसद तथा उत्तर प्रदेश से एक बसपा सांसद को आज हत्या के अलग अलग मामलों के संबंध में गिरफ्तार कर लिया गया. केंद्रीय जांच ब्यूरो ने गुजरात के गिर के जंगलों में अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाने वाले आरटीआई कार्यकर्ता अमित जेठवा की हत्या के मामले में भाजपा सांसद दिनू बोघा सोलंकी को गिरफ्तार कर लिया.

बसपा सांसद धनंजय सिंह और उनकी पत्नी जागृति को उनकी 35 वर्षीय नौकरानी के मृत पाए जाने के बाद गिरफ्तार किया गया. उनके घर के एक अन्य नौकर को भी रॉड और डंडों से पीटा गया था. जूनागढ़ से लोकसभा सदस्य सोलंकी से सीबीआई मुख्यालय में दिनभर पूछताछ की गयी जिसके बाद सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

सीबीआई प्रवक्ता कंचन प्रसाद ने कहा, ‘‘जूनागढ़ से लोकसभा सांसद को आरटीआई कार्यकर्ता अमित जेठवा की हत्या के मामले में हिरासत में लिया गया है.’‘उन्होंने बताया कि सांसद को कल दिल्ली की अदालत में पेश किया जाएगा. इस मामले में जांच जारी है.’‘ सीबीआई सूत्रों ने बताया कि सांसद सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार करने का फैसला किया गया.

गुजरात पुलिस ने भाजपा सांसद के भतीजे शिव सोलंकी और शार्प शूटर शैलेश पांडया समेत इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है जिसने गुजरात उच्च न्यायालय के बाहर जेठवा पर गोली चलायी थी.

Next Article

Exit mobile version