Loading election data...

पुरी रेलवे स्टेशन पर तीन ट्रेनों में आग लगी, एक व्‍यक्ति गिरफ्तार

पुरी (ओडिशा) : पुरी रेलवे स्टेशन पर आज तीन एक्सप्रेस ट्रेनों में आग लग गई जिसमें कम से कम चार बोगियां क्षतिग्रस्त हो गईं लेकिन इसमें कोई भी घायल नहीं हुआ. पूर्व तटीय रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी (सीपीआरओ) जे पी मिश्र ने कहा कि नयी दिल्ली…पुरी नंदनकानन एक्सप्रेस और तिरुपति एक्सप्रेस की कुछ बोगियां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2015 7:57 PM

पुरी (ओडिशा) : पुरी रेलवे स्टेशन पर आज तीन एक्सप्रेस ट्रेनों में आग लग गई जिसमें कम से कम चार बोगियां क्षतिग्रस्त हो गईं लेकिन इसमें कोई भी घायल नहीं हुआ. पूर्व तटीय रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी (सीपीआरओ) जे पी मिश्र ने कहा कि नयी दिल्ली…पुरी नंदनकानन एक्सप्रेस और तिरुपति एक्सप्रेस की कुछ बोगियां आग से क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

उन्होंने बताया कि आग पहले नंदनकानन एक्सप्रेस के कोच नम्बर 11 और 12 से शुरु हुई. इस ट्रेन की बोगियों में आग ट्रेन के प्लेटफार्म संख्या चार पर पहुंचने और उसमें से यात्रियों के उतरने के बाद लगी. अधिकारियों ने बताया कि कुछ ही समय बाद आग तिरुपति एक्सप्रेस में लग गई जो कि प्लेटफार्म संख्या दो पर खडी थी. अधिकारियों ने बताया कि इन ट्रेनों में कोई यात्री नहीं थे.

अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद आग पुरी…हावडा एक्सप्रेस में लग गई जिसे रात में रवाना होना था. इससे यात्रियों में अफरा तफरी मच गई. सीपीआरओ ने कहा कि घटना की एक उच्च स्तरीय जांच शुरु कर दी गई है और आग लगने के कारणों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल पुरी रेलवे स्टेशन से ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है.

आग पर काबू पाने के लिए कम से कम छह दमकल गाडियां बुलाई गई थीं जिन्होंने सफलतापूर्वक आग पर काबू पा लिया. इसके साथ ही अधिकारी सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं. इस बीच रेलवे सुरक्षा बल कर्मियों ने एक व्यक्ति को आग की घटना में हाथ होने के संदेह में हिरासत में लिया है.

Next Article

Exit mobile version