14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुनंदा मामले में फिर होगी शशि थरुर से पूछताछ

नयी दिल्ली : सुनंदा पुष्कर की रहस्यमय मौत की जांच कर रहे अधिकारी उनके पति और कांग्रेस सांसद शशि थरुर से फिर से पूछताछ कर सकते हैं और उनका लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने की अनुमति लेने के लिए दिल्ली पुलिस शीघ्र अदालत का दरवाजा खटखटा सकती है. उधर, सुनंदा के विसरा नमूनों पर एफबीआई की […]

नयी दिल्ली : सुनंदा पुष्कर की रहस्यमय मौत की जांच कर रहे अधिकारी उनके पति और कांग्रेस सांसद शशि थरुर से फिर से पूछताछ कर सकते हैं और उनका लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने की अनुमति लेने के लिए दिल्ली पुलिस शीघ्र अदालत का दरवाजा खटखटा सकती है. उधर, सुनंदा के विसरा नमूनों पर एफबीआई की बहुप्रतीक्षित रिपोर्ट में कहा गया है कि उनकी मौत जहर से हुई.

दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने कहा कि थरुर का पॉलीग्राफ टेस्ट करने की अनुमति लेने के लिए जांच अधिकारी शीघ्र अदालत का दरवाजा खटखटा सकते हैं क्योंकि जांच अधिकारी इस हाई प्रोफाइल मामले को उसके तार्किक अंजाम तक ले जाना चाहते हैं.

जांच अधिकारियों ने अब तक छह लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट किया है. इसमें थरुर के घरेलू नौकर नारायण सिंह और चालक बजरंगी और परिवार के करीबी मित्र संजय दीवान समेत सभी मुख्य गवाह शामिल हैं. थरुर का पॉलीग्राफ टेस्ट नहीं किया गया, लेकिन उनसे मामले में तीन बार पूछताछ की जा चुकी है. 52 वर्षीय सुनंदा पिछले साल 17 जनवरी को एक पंचसितारा होटल में मृत पाई गई थी. इससे एक दिन पहले उनका पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार के साथ ट्विटर पर थरुर के साथ उनके कथित अफेयर को लेकर झगडा हुआ था.

सूत्रों ने बताया कि थरुर से फिर से पूछताछ की जाएगी क्योंकि सुनंदा के विसरा पर एफबीआई की आठ पन्नों की रिपोर्ट में जांच के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें सामने आई हैं. पुलिस शीघ्र रिपोर्ट अदालत को सौंपेगी.

सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को ई-मेल के जरिए हासिल रिपोर्ट में कहा गया कि सुनंदा की किसी जहर से मौत हुई. रिपोर्ट में जहर के नाम का उल्लेख किया गया है. हालांकि, पुलिस ने अब तक इस बात का खुलासा करने से मना कर दिया है कि रिपोर्ट में किस तरह के जहर का उल्लेख किया गया है. दिल्ली पुलिस आयुक्त बी एस बस्सी ने कहा कि वाशिंगटन डीसी स्थित प्रयोगशाला की रिपोर्ट को मामले में आगे की कार्रवाई से पहले जांच के लिए मेडिकल बोर्ड के समक्ष रखा जाएगा.

बस्सी ने कहा, ‘‘एफबीआई प्रयोगशाला ने विभिन्न पदार्थों का विश्लेषण किया था और यह एक संकेत देगा (कि किस वजह से उनकी मौत हुई) जब चिकित्सक एकबार उसका अध्ययन कर लेंगे.” रिपोर्ट में रेडियो सक्रिय तत्व पोलोनियम से सुनंदा की मौत होने से इंकार किया गया है. बस्सी ने कहा उनके विसरा नमूनों में विकिरण का स्तर मानक सुरक्षा मानदंडों के भीतर था. शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा कि रिपोर्ट का विश्लेषण करने में समय लगेगा और अदालत में रिपोर्ट सौंपने के बाद भी इससे जुडे सभी कानूनी मुद्दों का अध्ययन करके ही इसे साझा किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें