जब पत्रकार ने प्रधानमंत्री मोदी से असहिष्णुता पर पूछा सवाल …

लंदन :.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहां भारत में असहिष्णुता और 2002 में हुए गुजरात दंगों के बारे में कडे सवालों का सामना करते हुए आश्वासन दिया कि भारत के किसी भी हिस्से में असहिष्णुता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के साथ वार्ता के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में बीबीसी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2015 9:19 PM

लंदन :.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहां भारत में असहिष्णुता और 2002 में हुए गुजरात दंगों के बारे में कडे सवालों का सामना करते हुए आश्वासन दिया कि भारत के किसी भी हिस्से में असहिष्णुता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के साथ वार्ता के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में बीबीसी के एक रिपोर्टर ने भारत में हाल की असहिष्णुता की घटनाओं का हवाला दिया और प्रश्न किया कि भारत क्यों लगातार असहिष्णु स्थल बनता जा रहा है.

मोदी ने जवाब में कहा, ‘‘ भारत बुद्ध की धरती है, गांधी की धरती है और हमारी संस्कृति समाज के मूलभूत मूल्यों के खिलाफ किसी भी बात को स्वीकार नहीं करती है. ” उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान के किसी कोने में कोई घटना घटे, एक हो, दो हो या तीन हो… सवा सौ करोड की आबादी में एक घटना का महत्व है या नहीं, हमारे लिए हर घटना का गंभीर महत्व है. हम किसी को टालरेट :बर्दाश्त: नहीं करेंगे. कानून कडाई से कार्रवाई करता है और करेगा. मोदी ने कहा कि भारत एक विविधतपूर्ण लोकतंत्र है जो संविधान के तहत चलता है और सामान्य से सामान्य नागरिकों, उनके विचारों की रक्षा को प्रतिबद्ध है, कमिटेड है

Next Article

Exit mobile version