तमिलनाडु में भारी बारिश, अबतक 48 की मौत

चेन्नई : सक्रिय उत्तर-पूर्वी मानसून के प्रभाव के कारण तमिलनाडु के कई हिस्सों में आज भी बारिश जारी रही. बारिश के कारण हुई घटनाओं में राज्य में 48 लोगों की मौत हो चुकी है. शहर, उपनगरों और पडोसी जिलों में कल रात से भारी बारिश के कारण सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. अन्ना सलाई, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 11:31 AM

चेन्नई : सक्रिय उत्तर-पूर्वी मानसून के प्रभाव के कारण तमिलनाडु के कई हिस्सों में आज भी बारिश जारी रही. बारिश के कारण हुई घटनाओं में राज्य में 48 लोगों की मौत हो चुकी है. शहर, उपनगरों और पडोसी जिलों में कल रात से भारी बारिश के कारण सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. अन्ना सलाई, पूनमल्ली हाई रोड और जीएसटी रोड जैसे प्रमुख मार्गों पर जलभराव हो जाने से यातायात परिचालन प्रभावित हुआ. फोर्ट सेंट जॉर्ज, चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन, पुलिस आयुक्त कार्यालय और किल्पौक के आसपास के निचले इलाकों में काफी जलभराव है.

हर जगह वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं. सडक पर लगाए गए रबड से बने अवरोधक पूनमल्ली हाई रोड पर तैरते हुए दिखाई दे रहे थे। शहर की एमटीसी बस समेत कई वाहन रास्ते के बीच रुके हुए दिखाई दे रहे थे क्योंकि पानी का स्तर दो फुट से भी उपर हो जाने के कारण वाहनों के ईंजन बंद हो गए थे. इसके अलावा अदम्बक्कम, मदीपक्कम और पाझावनथंगल जैसे दक्षिणी उपनगरों को शहर से जोडने वाली जीएसटी रोड के उपमार्ग में पानी भरने के कारण दफ्तर जाने वालों को काफी मुश्किल हो रही है. कुछ दलाकों में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई है.

पडोसी जिलों तिरुवल्लूर और कांचीपुरम में भी भारी बारिश हुई. तिरुवल्लूर और कांचीपुरम की कई झीलों में भी मदुरांतकम ईरी की तरह बडी मात्रा में जल आ गया. इसके अलावा चेन्नई-रेड हिल्स, चोलावरम, चेंबरमबक्कम और पूंदी में पेयजल की आपूर्ति करने वाले जलाशयों में भी जलस्तर बढ गया है. मुख्यमंत्री जे जयललिता ने पीडितों की मौत पर शोक जताया है और उनके परिवारों को चार-चार लाख रुप्ए की मदद आपता राहत कोष से देने की घोषणा की है. इन पीडितों में से अधिकतर की मौत बाढ के पानी में डूबने से हुई. मौसम विभाग के कार्यालय ने दक्षिणी जिलों के कई हिस्सों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. इसके साथ ही उसने अगले कुछ दिन तक उत्तरी तमिलनाडु के कुछ इलाकों में भी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है.

Next Article

Exit mobile version