नयी दिल्ली : कांग्रेस ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी यह टिप्पणी कि देश के किसी भी हिस्से में असहिष्णुता को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा ‘‘दोगली बाते” हैं क्योंकि वह इसके मूक समर्थक हैं और उन्हें भाजपा के अंदर असहिष्णु बातें करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने से किसी ने रोका नहीं है.
Advertisement
असहिष्णुता के मुद्दे पर ”दोगली” बातें कर रहे हैं मोदी : कांग्रेस
नयी दिल्ली : कांग्रेस ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी यह टिप्पणी कि देश के किसी भी हिस्से में असहिष्णुता को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा ‘‘दोगली बाते” हैं क्योंकि वह इसके मूक समर्थक हैं और उन्हें भाजपा के अंदर असहिष्णु बातें करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने से किसी […]
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री को यह याद दिलाना महत्वपूर्ण है कि उन्होंने न तो उन अनेक घटनाओं की निंदा की और न ही कोई कार्रवाई की जिनमें उनके पार्टी के सहयोगी, उनके मंत्री, भाजपा और आरएसएस के नेता शामिल हैं.”
लंदन में कल एक संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल का जवाब देते हुए मोदी ने कहा, ‘‘हिन्दुस्तान के किसी कोने में कोई घटना घटे, एक हो, दो हो या तीन हो… सवा सौ करोड़ की आबादी में एक घटना का महत्व है या नहीं, हमारे लिए हर घटना का गंभीर महत्व है. हम किसी को बर्दाश्त नहीं करेंगे. कानून कडाई से कार्रवाई करता है और करेगा.” शर्मा ने कहा कि चूंकि मोदी ने कोई कार्रवाई नहीं कि इसलिए एकमात्र आशय या निष्कर्ष यह निकल सकता है कि वह इसके परोक्ष समर्थक हैं.
उन्होंने कहा कि सरकार जो करती है और प्रधानमंत्री जो कहते हैं उसके बीच इतना बड़ा विरोधाभास नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री विदेश में कही गयी अपनी बातों को लेकर गंभीर हैं तो उन्हें उन दोषी मंत्रियों को हटाने से किसने रोका है जिन्होंने सांप्रदायिक बयान दिये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement