उमर ने कहा, ब्रिटेन संसद में शानदार भाषण के लिए प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ होनी चाहिए

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ब्रिटिश संसद में दिए गए भाषण की आलोचना करने वालों पर आज निशाना साधा और कहा कि उनके बेहतरीन भाषण पर ‘‘हम क्यों गौरवान्वित नहीं हो सकते।’ उमर ने एक ट्विटर अकाउंट पर किए गए ट्वीट के जवाब में कहा, ‘‘ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 6:33 PM

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ब्रिटिश संसद में दिए गए भाषण की आलोचना करने वालों पर आज निशाना साधा और कहा कि उनके बेहतरीन भाषण पर ‘‘हम क्यों गौरवान्वित नहीं हो सकते।’ उमर ने एक ट्विटर अकाउंट पर किए गए ट्वीट के जवाब में कहा, ‘‘ भारतीय प्रधानमंत्री ने ब्रिटिश संसद में वहां के सांसदों के समक्ष बेहतरीन भाषण दिया। हम उससे क्यों गौरवान्वित नहीं हो सकते.’ यह अकाउंट कांग्रेस स्वयंसेवियों का हैंडल होने का दावा करता है.

मूल ट्वीट में कहा गया था, ‘‘प्रधानमंत्री ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित नहीं किया, बल्कि रायल गैलरी में सांसदों के समक्ष भाषण दिया। यह झूठ भी पकडा गया।’ पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से पूछे गए कुछ सवालों पर टिप्पणी की कि यह मानना सुरक्षित होगा कि ब्रिटिश प्रेस को पूछे जाने वाले सवालों के बारे में ‘‘सुझाव’ नहीं दिया गया था.

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं समझता हूं कि हम यह सुरक्षित रुप से मान सकते हैं कि ब्रिटिश प्रेस को यह ‘‘सुझाव’ नहीं दिया गया था कि क्या पूछें और क्या नहीं। कुछ काफी कटु सवाल पूछे गए.’ हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट किया कि ब्रिटिश समाचार पत्र ‘‘गार्डियन’ द्वारा पूछे गए सवाल का दूसरा हिस्सा प्रधानमंत्री के लिहाज से ‘‘अनुचित’ था.
‘‘गार्डियन’ के संवाददाता ने प्रदर्शनों के बारे में मोदी से सवाल किया था कि लंदन की सडकों पर यह कहते हुए प्रदर्शन हुए हैं कि गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर उनके रिकार्ड को देखते हुए वह उस सम्मान के हकदार नहीं हैं जो विश्व के सबसे बडे लोकतंत्र के नेता को सामान्य तौर पर मिलता है.

Next Article

Exit mobile version